अयोध्या – उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंचीं…
अयोध्या – उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंचीं।
Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel : भूमिपूजन समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
Sudarshan Patnaik built Ram temple अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर सुदर्शन पटनाइक ने पुरी के समुद्र तट पर राम मंदिर और भगवान श्री राम की रेत से बनाई प्रतिमा…
अयोध्या में आज राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने वाला है,
भूमि पूजा के लिए अयोध्या में जोर – शोर से तैयारियां चल रही है,
Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel इसी बीच सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने मंगलवार को पूरी के समुद्र तट पर राम मंदिर और श्री राम की रेत से प्रतिमा बनाई,
समुद्र तट पर मंदिर की पांच फीट लंबी कलाकृति बनाई है जिसके लिए उन्होंने लगभग चार टन रेत का इस्तेमाल किया गया,
इस मूर्तिकला को बनाने के लिए पांच घंटे का समय लगा है,
जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।
Ram temple Bhumi Pujan राम मंदिर भूमि पूजन : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं मेहमानों की अगुवानी।
राम मंदिर भूमि पूजन : 28 साल बाद पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या की पावन धरा पर…
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के साकेत कालेज हैलीपेड पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
राम मंदिर भूमि पूजन : पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या के साकेत महाविद्यालय।
Ram temple Bhumi Pujan राम मंदिर भूमि पूजन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
Ram Mandir Bhoomi Poojan राम मंदिर भूमि पूजन : अयोध्या के रक्षक बजरंग बलि के दरबार (हनुमान गढ़ी) में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।
Ram Mandir Bhoomi Poojan राम मंदिर भूमि पूजन : बजरंग बलि के दरबार (हनुमान गढ़ी) में पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की गयी पगड़ी और चाँदी का मुकुट।
राम मंदिर भूमि पूजन : पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे राम जन्म भूमि परिसर, राम लला को किया दंडवत प्रणाम।
Ram Mandir Bhoomi Pujan : राम मंदिर भूमि पूजन : पीएम नरेंद्र मोदी ने की राम लला की आरती। राम मंदिर भूमि पूजन पंडाल में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू।
Ram Mandir Bhoomi Pujan : राम मंदिर भूमि पूजन पंडाल में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू। राम मंदिर भूमि पूजन : मंत्रोच्चार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं भूमि पूजन।
राम मंदिर भूमि मंदिर : पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मंच पर, पंडाल में आसीन सभी को किया दंडवत प्रणाम।
Ram Mandir Bhoomi Pujan अयोध्या : पीएम नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन- आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है।
- आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है.
- इसी मर्यादा का अनुभव हमने तब भी किया था.
- जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।
- हमने तब भी देखा था कि कैसे सभी देशवासियों ने शांति के साथ.
- सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए व्यवहार किया था ।
Ram Mandir Bhoomi Poojan आज भी हम हर तरफ वही मर्यादा देख रहे हैं – PM
- कोरोना से बनी स्थितियों के कारण भूमिपूजन का ये कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है.
- श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसा उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
- देश ने वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है.
- जैसे पत्थरों पर श्रीराम लिखकर रामसेतु बनाया गया.
- वैसे ही घर-घर से गांव-गांव से श्रद्धापूर्वक पूजी शिलाएं, यहां ऊर्जा का स्रोत बन गई हैं।
देश भर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का जल, वहां के लोगों,वहां की संस्कृति और वहां की भावनाएं,आज यहां की शक्ति बन गई हैं.
- जिस तरह दलितों-पिछ़ड़ों-आदिवासियों, समाज के हर वर्ग ने आजादी की लड़ाई में गांधी जी को सहयोग दिया।
- उसी तरह आज देशभर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर निर्माण का ये पुण्य-कार्य प्रारंभ हुआ है.
- इस मंदिर के साथ सिर्फ नया इतिहास ही नहीं रचा जा रहा, बल्कि इतिहास खुद को दोहरा भी रहा है।
- जिस तरह गिलहरी से लेकर वानर और केवट से लेकर वनवासी बंधुओं को भगवान राम की विजय का माध्यम बनने का सौभाग्य मिला।
- इस मंदिर के साथ सिर्फ नया इतिहास ही नहीं रचा जा रहा.
- बल्कि इतिहास खुद को दोहरा भी रहा है.
- जिस तरह गिलहरी से लेकर वानर और केवट से लेकर वनवासी बंधुओं को भगवान राम की विजय का माध्यम बनने का सौभाग्य मिला।
श्री रामचंद्र को तेज में सूर्य के समान,
क्षमा में पृथ्वी के तुल्य,
बुद्धि में बृहस्पति के सदृश्य.
और यश में इंद्र के समान माना गया है।
श्रीराम का चरित्र सबसे अधिक जिस केंद्र बिंदु पर घूमता है, वो है सत्य पर अडिग रहना।
इसीलिए ही श्रीराम संपूर्ण हैं- PM
- श्रीराम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन की आधारशिला बनाया था।उन्होंने गुरु वशिष्ठ से ज्ञान,
केवट से प्रेम,
शबरी से मातृत्व,
हनुमानजी एवं वनवासी बंधुओं से सहयोग और
प्रजा से विश्वास प्राप्त किया।
यहां तक कि एक गिलहरी की महत्ता को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया-PM
उनका अद्भुत व्यक्तित्व,
उनकी वीरता, उनकी उदारता, उनकी सत्यनिष्ठा, उनकी निर्भीकता, उनका धैर्य, उनकी दृढ़ता, उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे।
- राम प्रजा से एक समान प्रेम करते हैं
- लेकिन गरीबों और दीन-दुखियों पर उनकी विशेष कृपा रहती है-PM
- जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों।
- भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों।
- भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं!.
- दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं-PM
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :