उत्तर प्रदेश बना सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे रखने वाला राज्य,  इन एक्सप्रेस पर हो रही चर्चा

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने से लोग उत्तर प्रदेश के एक छोर से गाजीपुर से नोएडा तक सीधे जुड़ जाएंगे। इन तीन एक्सप्रेसवे के बाद यात्रा में लगभग 10 घंटे लगते हैं।

उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक और एक्सप्रेस-वे (expressways)आज से शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (expressways) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही यूपी तीन एक्सप्रेस-वे के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन जाएगा। उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने से लोग उत्तर प्रदेश के एक छोर से गाजीपुर से नोएडा तक सीधे जुड़ जाएंगे। इन तीन एक्सप्रेसवे के बाद यात्रा में लगभग 10 घंटे लगते हैं। इतना ही नहीं, अगले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में तीन नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। इनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत में कम्युनिस्ट विचारधारा को फैलने की कोशिश कर रहा चीन

पीएम मोदी आज 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (expressway) लोगों को सौंपेंगे। 22,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 36 महीने लगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की वजह से गाजीपुर से लखनऊ का सफर महज साढ़े चार घंटे में पूरा हो जाएगा। इसके बाद लखनऊ से आगरा का सफर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूरा होगा

1. गंगा एक्सप्रेसवे – 594 किमी

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे माने जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला अगले महीने पीएम मोदी रख सकते हैं। मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेस-वे बनेगा। एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 95 फीसदी से ज्यादा जमीन खरीदी जा चुकी है। इसका निर्माण जल्द शुरू हो सकता है।

2. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 90 किमी

गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच बनने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का काम जोरों पर है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद लोग सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ सकेंगे।

3. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण बुदेलखंड के विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। चित्रकूट से इटावा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। अगले महीने उद्घाटन के साथ एक लेन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही अगले साल जनवरी तक पूरा एक्सप्रेस-वे चालू हो जाएगा। मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड से आने वाले लोग इटावा के बाद एक्सप्रेस वे से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button