रात में करें इन चीजों का सेवन, कम हो जाएगा वजन

अगर पतले होने की सारी टिप्स फॉलो करके भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो आप आपको एक ऐसी टिप बताने जा रहे हैं जिसपर आप आंख बंदकर भरोसा कर सकते हैं। बस आपको अपने रात के खाने में कुछ बदलाव करने होंगे। जानिए ये बातें...

अगर पतले होने की सारी टिप्स फॉलो करके भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो आप आपको एक ऐसी टिप बताने जा रहे हैं जिसपर आप आंख बंदकर भरोसा कर सकते हैं। बस आपको अपने रात के खाने में कुछ बदलाव करने होंगे। जानिए ये बातें…

ये भी पढ़ें- भाजपा का कमल थामने वाली फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री स्रबंती चटर्जी हैं बेहद सुंदर, देखें खूबसूरत फोटोज़

 

ब्रोकली
वजन घटाने के लिए हम कितनी ही कोशिशें करते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ आदतें हमारी कोशिशों पर पानी फेर देती हैं। खासतौर पर रात में हम जो भी खाते हैं, उसका असर हमारे खाने पर पड़ता है। ऐसे में रात के समय हमेशा हेल्दी डाइट ही लेनी चाहिए जिससे कि आपको पोषण तो मिले लेकिन आपके शरीर पर फैट न चढ़े। आज हम आपको ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिन्हें रात के समय खाने से आपका वजन कंट्रोल रहने के साथ आपका बॉडी फैट भी घटता है।

ग्रीन टी
खाना खाने एक बाद एक कप ग्रीन टी न सिर्फ आपके खाने को पचाएगी बल्कि इसे पीने से आपका पेट भी साफ होगा। ग्रीन टी पीने के बाद 5-10 मिनट टहलना न भूलें, वरना आपको गैस भी बन सकती है।

ब्रोकली
अपने डाइट प्लान में ब्रॉकली को जरूर शामिल करें। ब्रॉकली को स्टीम करके खाना चाहिए। इससे आपका वजन कंट्रोल होने के साथ स्किन प्रॉब्लम्स भी ठीक हो जाती हैं।

चेरी
रात को डिनर के बाद चेरी खाने से जहां आपको अच्छी नींद आएगी। इसके साथ ही इसे खाने से वजन भी कम होता है। चेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से पेट की सूजन भी कम होती है।

बादाम
वजन कम करने के लिए अपने डाइट प्लान में बादाम को शामिल करें। बादाम में जहां एक ओर ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन आपकी मसल्स को भी रिपेयर करता है। इसके अलावा ये फैट करने में भी बेहतरीन असर दिखाता है।

उबले अंडे
प्रोटीन की पूर्ति के लिए उबले अंडे जरूर खाने चाहिए। शरीर में प्रोटीन की कमी दूर करने के साथ इससे फैट भी बर्न करने में मदद मिलती है। बिना कमजोरी वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में उबले अंडे जरूर शामिल करें।

 

Related Articles

Back to top button