सर्दियों के मौसम में चेहरे का कालापन दूर करने के लिए इन ब्यूटी टिप्स का करें इस्तेमाल
हर लड़की चाहत होती हैं उसका चेहरा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे। इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हर हफ्ते पार्लर की ओर रूख करते हैं जिससे डीप क्लीन होकर चेहरा दमकता हुआ चेहरा नजर आए।
लेकिन ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरा का नैचुरल निखार चला जाता है। आपका चेहरा बेजान हो जाता है। लेकिन आप चाहे तो घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप बेदाग खूबसूरत चेहरा पा सकते हैं। जानिए ऐसे बेहतरीन फेसमास्क के बारे में जिनका इस्तेमाल कर पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन।
आलू
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आलू काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए छोटा सा आलू कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करे। इसके बाद इसे छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें।
केला
केला में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद करता है। इसके लिए केले को दूध में डालकर मैश कर लें। इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करे।
चावल
अगर आप चेहरे का कालापन दूर करना चाहते हैं तो चावल काफी मददगार हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच चावल के पाउडर में दूध, शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और गर्दन में ठीक ढंग से लगा लें। 10-15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। इस पैक को आप सप्ताह में 2-3 बार लगाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :