चेहरे पर करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, पिंपल्स रहेंगे दूर
चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या प्रोडेक्ट यूज़ करते हैं। और न जाने कितना खर्च कर देते हैं।
चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या प्रोडेक्ट यूज़ करते हैं। और न जाने कितना खर्च कर देते हैं। लेकिन पुराने ज़माने की कुछ रेमेडीज़ आज भी नए दौर के प्रोडक्ट्स पर भारी हैं जिनका खर्च भी बेहद कम है। हमारी दादी-नानी भी इनका इस्तेमाल वर्षों से करती रही हैं। इन्ही में से एक है मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti), जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। ये त्वचा और बालों को सुन्दर और मुलायम बनाती है। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल और फायदों के बारे में…
ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे
मुल्तानी मिट्टी हमारी स्किन के लिए रामबाण उपाय है, मुल्तानी मिट्टी तमाम स्किन समस्याओं से मुक्ति दिला देती है। इसके साथ ही आपके रंगत को निखारने में भी काफी मददगार होती है। तो ज्यादा सोचिए नहीं आज से ही मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए और फिर देखें परिणाम। यहां हम आपको ये भी बता दें कि नेचुरल होने के बावजूद कई लोगों को मुल्तानी मिट्टी सूट नहीं करता है तो पहले थोड़ा लगा कर टेस्ट कर लें फिर इस्तेमाल करें।
मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे-
1.टैनिंग को करेगा दूर
टैनिंग हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल और चीनी मिलाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए हटाएं। इस उपाय को अपनाने से आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।
2. चेहरा बनेगा चमकदार
अपने चेहरे की चमक वापस लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस और चंदन का पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट के चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। इस उपाय को आप हफ्ते में दो से तीन बार अपना सकते हैं।
3. स्किन बनेगी कोमल
स्किन का रुखापन दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दूध और बादाम का पेस्ट मिलाकर लगाएं। इससे आपकी स्किन कोमल बनेगी। बादाम का पेस्ट बनाने के लिए रातभर बादाम को भिगोकर रखें।
4. पिंपल्स करेगा दूर
मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व चेहरे से पिंपल्स दूर करने में मदद करता है। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद होता है। तो अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :