बालों की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल करें ये सिम्पल हेयर टूल्स, नहीं होगी हेयरफॉल की समस्या

बालों की स्टाइलिंग करने के लिए हम जिन टूल्स का प्रयोग करते हैं उन का  बेहतरीन उपयोग कर के अपनी ब्यूटी को इनहैंस तभी कर सकते हैं जब आप को यह पता हो कि इन का प्रयोग कैसे किया जा सकता है आइए, जानते हैं हेयर टूल्स के प्रयोग का बेहतर तरीका:

लेजर कौंब:लेजर कंघी कम क्षमता की लेजर किरणें पैदा करने वाली डिवाइस है जो बालों के रूप को संवारती है इस से निकलने वाली कम क्षमता की लाल किरणें स्कैल्प तक जा कर स्कीन  बालों को खूबसूरत बनाती हैं लेजर कंघी पतले बालों वाली या गर्भावस्था के दौरान बाल झड़ने की समस्या से परेशान स्त्रियों के लिए एक च्छा विकल्प है बेहतर परिणाम के लिए इस का उपयोग नियमित तौर पर किया जाना चाहिए

पैडल ब्रश:इस कंघी में बड़े पैडल होते हैं जोकि हमारे बालों को कोमल बनाने में मदद करते हैं यह हेयरब्रश उन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है जिन के बाल बहुत ज्यादा उलझे  निर्बल होते हैं यह बालों के घुंघरालेपन को कम करती है  बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है

फाइन टूथ टेल कौंब: :ह कंघी नौर्मल कंघी के जैसी ही लगती है लेकिन इस के पौइंट लंबे  सौफ्ट होते हैं ऐसी कंघियों का प्रयोग बालों को अलग लुक देने  बालों को 2 भागों में विभाजित करने के लिए भी किया जाता है

टीजिंग कौंब:अगर आप अपने बालों में बैककौंबिंग करती हैं तो इस के लिए यह बहुत ज्यादा लाभकारी है इस कौंब के प्रयोग से आप अपने बालों में बैककौंबिंग कर सकती हैं जोकि आप के बालों को एक नया स्टालिश लुक देगी

रेक कंघी:अगर आप के बाल उलझे  घुंघराले हैं तो इस के लिए आप इस हेयर ब्रश का प्रयोग कर सकती हैं

हेयर कौंब्स:कंघियां न सिर्फ लकड़ी की, बल्कि प्लास्टिक, मैटल इत्यादि से भी बनती हैं बेहतर रिजल्ट के लिए अलगअलग स्कैल्प, हेयरस्टाइल  बालों की शैली के हिसाब से कंघी का इस्तेमाल किया जाता है

बड़े दांतों वाली कंघी: :यह उलझे बालों को सुलझाने में मदद करती है, जिस से बाल टूटने  गिरने से बचते हैं

कटिंग कौंब:कटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कौंब को कटिंग कौंब के नाम से जाना जाता है डिफरैंट कट्स के लिए कटिंग कौंब की आवश्यकता होती है छोटे बालों की स्टाइलिंग के लिए भी इस कौंब का प्रयोग किया जाता है

Related Articles

Back to top button