पिंपल्स और दाग-धब्बों से हैं परेशान तो घर बैठे अपनाएं ये देसी नुस्खे, चमक उठेगा चेहरा
आज के बदलते दौर में हर किसी को खूबसूरत दिखने की चाहत होती है. खूबसूरती और स्मार्टनेस को लेकर लड़कियां, महिलाएं और युवक आएदिन कोई न कोई नुस्खा अपनाते रहते हैं जिससे कभी-कभी उनके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं और चेहरा खूबसूरत होने के बजाय दाग-धब्बों से भर जाता है.
आज के बदलते दौर में हर किसी को खूबसूरत दिखने की चाहत होती है. खूबसूरती और स्मार्टनेस को लेकर लड़कियां, महिलाएं और युवक आएदिन कोई न कोई नुस्खा अपनाते रहते हैं जिससे कभी-कभी उनके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं और चेहरा खूबसूरत होने के बजाय दाग-धब्बों से भर जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे और आपकी खूबसूरती के लोग कायल हो जाएंगे.
ऐसे बनाएं अपने चेहरे को सुंदर
1 ग्रीन टी आपके वजन को कम करने में ही नहीं बल्कि ये त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ग्रीन टी का एक टी बैग लें और उसे कुछ मिनट तक धीमी आंच पर सेकें और इसे सूखने के लिए रख दें. जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे पिंपल्स पर लगा लें. इससे आपकी त्वचा को काफी फायदा होगा.
2 एलोवेरा त्वचा के लिए रामबाण माना जाता है. इसे लगाने के आपकी त्वचा को काफी फायदा पहुंचता है. पिंपल्स से छुटकारा के लिए एलोवेरा का पेस्ट का इस्तेमाल करें. इस उपाय से आपको काफी लाभ मिलेगा.
3 शहद के जीवाणुरोधी गुण पिंपल्स को खत्म करने और उपचार को सुविधाजनक बनाने में मददगार होता. रात को पिंपल्स पर शहद की एक या दो बूंद लगाकर सो जाएं और सुबह होते ही इसे धो लें. इस उपाय को हफ्तेभर लगातार करें, इससे आपकी त्वचा पिंपल्स मुक्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- इस युवक ने एक ही दिन में कमाए 1 मिलियन डॉलर, रिस्की है लेकिन आप भी कर सकते हैं ट्राई
4 टी ट्री ऑयल की 2 बूंदों को नारियल के थोड़े से तेल में मिलाएं और फिर इसे धीरे-धीरे पिंपल्स पर लगाएं. इसे कुछ घंटों के लिए सूखने दें और फिर गर्म पानी सें चेहरे को धो लें. ये उपाय काफी फायदेमंद होता है.
5.एक चम्मच इलायची पाउडर के साथ शहद डालकर मिक्स करें. अब इस पेस्ट को मुंहासों के दाग पर लगाएं. इलायची की एंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण स्किन साफ सुथरी हो जाती है. आप इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाकर रातभर सो जाएं और सुबह ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें. इससे चेहरे से रेडनेस खत्म हो जाएगी और आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :