डोनल्ड ट्रंप ने चुनाव नतीजों को पलटने की लड़ाई को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को फिर कहा कि वह चुनाव नतीजों को पलटने की लड़ाई छोड़ नहीं रहे हैं. उनका दावा है कि, वो इस कानूनी लड़ाई को खत्म नहीं कर रहे हैं सिर्फ सत्ता सौंप रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को फिर कहा कि वह चुनाव नतीजों को पलटने की लड़ाई छोड़ नहीं रहे हैं. उनका दावा है कि, वो इस कानूनी लड़ाई को खत्म नहीं कर रहे हैं सिर्फ सत्ता सौंप रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि, ट्रंप किसी भी तरह से हार मानने को तैयार नहीं हैं.

हालांकि ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता सौंपने के लिए ट्रंप ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुके हैं और इसके लिए अधिकारी तैयारियों में भी दुट गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह लड़ाई जारी रखेंगे और जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें- शिया धर्मगुरू डॉ. कल्बे सादिक के निधन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने व्यक्त किया गहरा शोक

ट्रंप ने मंगलवार को उस आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिया, जिसके तहत बाइडन को गोपनीय जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी. ये गोपनीय जानकारियां खुफिया एजेंसियों की ओर से तैयार की जाती हैं, जो सरकार के वरिष्ठ नेताओं को मुहैया कराई जाती हैं. हालांकि ट्रंप ने अभी तक अपनी हार नहीं मानी है. ट्रंप कैंपेन ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगा कई राज्यों में मुकदमे दर्ज कराए हैं. इनमें से कुछ मुकदमे अदालतों से खारिज भी हो चुके हैं.

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में बताया कि वह कोरोना महामारी पर गठित व्हाइट हाउस के टास्क फोर्स के साथ काम कर रहे हैं. जबकि सत्ता हस्तांतरण पर गठित उनकी टीम के एक सदस्य ने कहा कि हम सभी संघीय एजेंसियों के संपर्क में हैं.

 

Related Articles

Back to top button