तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन, किन बड़े मुद्दों पर होगी बात, जाने यहां

अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन बीते मंगलवार की शाम को आई दिल्ली, अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर होगी द्विपक्षीय वार्ता

संयुक्त राज्य अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन आज भारत आ रही हैं। भारत में उनका यह दौरा तीन दिनों का है। इस क्रम में वे बुधवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। दोनों अधिकारियों के बीच अफगानिस्तान पर तालिबान के अधिग्रहण के बाद वहां हाल के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण वार्ता होगी।

भारत-प्रशांत क्षेत्र और तालिबान के मुद्दे रहेंगे चर्चा के केंद्र में

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि शेरमेन विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। 6 अक्टूबर को विदेश सचिव श्रृंगला और वेंडी शेरमेन के बीच दक्षिण एशिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बैठक होगी। साथ ही साथ समकालीन वैश्विक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिसमें अफगानिस्तान की युद्धग्रस्त भूमि में उभरती हुई वर्तमान भौगोलिक और राजनैतिक परिस्थिति भी शामिल है।

अमेरिका के उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन के भारत आगमन पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि उनका आगमन भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए एक “उपयोगी अवसर” की शुरुआत करेगा।

शेरमेन की भारतीय व्यापारियों से जुड़ने की कोशिश

शेरमेन और श्रृंगला आज यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित ‘इंडिया-आइडियाज’ नाम के एक शिखर सम्मेलन के विशेष सत्र में भाग लेंगे। गुरुवार को, शेरमेन व्यापारिक समुदाय के साथ जुड़ने के लिए मुंबई की यात्रा करेंगे। अलग से अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत का दौरा कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि क्रिस्टोफर विल्सन, उप सहायक ब्रेंडन लिंच और निदेशक एमिली एशबी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल का पहले भी अमेरिकी दूतावास में भारत में अमेरिका के राजदूत पेट्रीसिया लसीना लसीना द्वारा स्वागत किया गया था।

ये भी पढ़ें- एम के स्टालिन ने लांच किया बेहतरीन सॉफ्टवेयर, ऐसे करेगा पुलिस के जरिये आम लोगों की मदद

Related Articles

Back to top button