लखनऊ : यूपीएसईई में 28 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन रविवार की सुबह किया गया। परीक्षा सुबह 9.00 बजे से शुरू हुई।
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन रविवार की सुबह किया गया। परीक्षा सुबह 9.00 बजे से शुरू हुई। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए। 12.00 बजे खत्म हुई परीक्षा में करीब 71.5: परीक्षार्थी शामिल हुए।
आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार का इंतजार हुआ खत्म
प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के बाहर कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 187 परीक्षा केंद्र प्रदेश में एवं 19 परीक्षा केंद्र प्रदेश के बाहर बनाये गये हैं, प्रदेश के बाहर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में परीक्षा केंद्र हैं।
महाराष्ट्र : ठाणे के भिवंडी में इमारत ढही, आठ की मौत, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गयी है।
लखनऊ : डीएम का औचक निरीक्षण, आरओ-एआरओ परीक्षा का लिया जायजा
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न करवाई जाएगी, परीक्षा की प्रथम पाली प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुई।
आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार का इंतजार हुआ खत्म
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आईसोलेशन रूम बनाये गये हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :