यूपी : हज हाउस को ‘कोरोना आइसोलेशन सेंटर’ बनाने में जुटी योगी सरकार

यूपी में कोरोना वायरस के कहर को थामने लिए योगी सरकार ने अपनी कमर कस ली है। इसके तहत योगी सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद स्थित हज हाउस को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। इस हज सेंटर में 500 बिस्तरों का इतंजाम किया जाएगा। लेकिन, इसको लेकर भी सियासत गर्म हो गई है।

दरअसल, इस हज हाउस का निर्माण यूपी की पूर्व अखिलेश सरकार के दौरान हुआ था। आजम खान के ड्रीम प्रोजक्ट हज हाउस को करीब 54 करोड़ रुपए में तैयार किया गया था। हज हाउस का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के लोगों के लिए उस समय होता है, जब हज करने के लिए सऊदी अरब निकला जाता है। यहीं से मुस्लिम वीजा लेकर रवाना होते हैं। योगी सरकार ने 2018 में सत्ता में आने के बाद इसे सील कर दिया था।

अब हज सेंटर का इस्तेमाल कोरोना के संभावित मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। इस बारे में गाजियाबाद के जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग हज हाउस में 400 बिस्तर वाला करोना आइसोलेशन सेंटर तैयार करेगा। इसमें विदेश से आने वाले मरीजों को रखा जाएगा। इसके लिए यहां पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button