यूपी : बारिश के लिए महिलाओं ने अपनाया अनोखा ‘टोटका’, बीजेपी विधायक को कीचड़ से नहलाया
बता दें कि कि बरसात न होने से धान की पौध सूख रही है, जिससे किसान परेशान हैं। कुछ किसानों ने पंपिंगसेट से खेत की सिंचाई शुरू कर दी है।
महाराजगंज : देशभर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है तो वहीं जिले में बारिश न होने से किसान परेशान हैं। आम लोग भी भीषण गर्मी के कारण त्राहि त्राहि कर रहे हैं। मान्यता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते हैंऔर खुश होकर इंद्र भगवान बारिश कराते है। नगर के पिपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया।
इसे भी पढ़े-यूपी : बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, पति को भी बदमाशों ने मारी थी गोली
कीचड़ से नहलाने पर खुश होते हैं इंद्र भगवान
महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी के साथ साथ किसान भी परेशान है बारिश न होने के कारण धान रोपाई नहीं हो पा रही है।हमारी पुरानी परम्परा रही है की कीचड़ से किसी को नहला दो तो इंद्र भगवान खुश हो जायेंगे और बारिश होगी। इस अवसर पर सभासद सिनोद कुमार, गोपाल शर्मा, हरी सिंह सहित तमाम महिलाए मौजूद रही तथा इंद्र भगवान को खुश करने के लिए गीत गाती रही।बता दें कि कि बरसात न होने से धान की पौध सूख रही है, जिससे किसान परेशान हैं। कुछ किसानों ने पंपिंगसेट से खेत की सिंचाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ : भारतीय सेना के साथ खिलवाड़ करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता- जयंत चौधरी
मौसम की बेरूखी से किसान परेशान
कहीं-कहीं इंद्रदेव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ, किया जा रहा है। इसके साथ ही कई लोगों की ओर से टोटके आजमाए जा रहे हैं।महराजगंज में मौसम की बेरूखी से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
धान की रोपाई सूखने से किसान परेशान हैं, खेत में लगी पूंजी बर्बाद होने के कगार है। खेत को सूखने से बचाने के लिए किसान पंपिंगसेट से खेत की सिंचाई करने को विवश हैं। नहरों की हालत यह है कि पानी होने पर भी खेत पर नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही रही है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अभी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं।
रिपोर्ट :- अशफाक खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :