यूपी जीत दिल्ली चले योगी आदित्यनाथ, जाने किस्से और क्यों मिलेगें मुख्यमंत्री

यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर होंगे वहां पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे

यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर होंगे। वहां पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक योगी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन ने यूपी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए केंद्रीय नेतृत्व को कुछ तारीखें भेजी हैं. इस संबंध में नई दिल्ली में एक बैठक हुई जिसमें शपथ ग्रहण की तिथि पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। पता चला है कि नई दिल्ली में होने वाली बैठक में भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. यूपी संगठन के साथ बैठकों का दौर 13 मार्च से दिल्ली में शुरू होगा।

शपथ ग्रहण में रहेगे मोदी-शाह
बताया जा रहा है कि यूपी में योगी सरकार पार्ट-2 के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button