यूपी :भाजपा को वोट देना महिला को पड़ा भारी
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और अन्य के खिलाफ उत्पीड़न और धमकी देने के मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाही शुरू कर दी है |
बरेली : यूपी के बरेली में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है जहां एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि भाजपा को वोट देने के चलते उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और अब वह उसे तीन तलाक देने की धमकी दे रहा है | पीड़िता का यह भी कहना है कि उसने एक साल पहले अपने पति से प्रेमविवाह किया है | पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और अन्य के खिलाफ उत्पीड़न और धमकी देने के मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाही शुरू कर दी है |
पुराने शहर के एजाजनगर गौटिया की रहने पीड़िता उजमा का आरोप है कि उसने भारतीय जनता पार्टी के कैंट प्रत्याशी को अपना वोट दिया था इसके बाद उसके परिवार में कलह शुरू हो गई | उस्मानी ने यह कहा वह भाजपा की नीतियों से संतुष्ट है भाजपा ने महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दी , परिवार के लिए राशन की व्यवस्था कराई , इन्हीं सब चीजों से खुश होकर उसने विधानसभा में अपना वोट भाजपा के पक्ष में कर दिया इस बात से उसके ससुरालियां नाराज हो गए और उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने यह भी कहा कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले उसके पति तैयब के मामा आये थे।
उन्होंने सपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहा था | बाद में 11 मार्च को उसका पति तैयब और देवर आरिफ अंसारी घर आये , उन्होंने पूछा किसे वोट दिया उसने बता दिया कि वोट भाजपा को दिया है | इसी बात से उसका पति देवर गुस्सा गए और बोले देखें अब कौन तलाक से तुझे बचाएगा | उसी शाम को तैयब के मामा के उकसाने पर उसके पति सहित परिवारजनों ने उसे घर से निकाल दिया | अगले दिन मामले पर सुलह होने की कोशिश हुई लेकिन उसके सुसराल जनों ने किसी की नहीं सुनी | वही तैयब का मामा उजमा के आरोप को नकार रहा है।
पीड़िता उजमा ने तीन तलाक से जुड़े मामलों को देखने वाली संस्था मेरा हक़ के फाउंडेशन की अध्यक्षा फरहत नकवी से मिलकर न्याय की गुहार भी लगाई है | समाजसेवी फरहत नकवी ने इस मामले पर बताया कि उजमा एक साल पहले प्रेम विवाह हुआ था | दोनों किराये के मकान पर रह रहे थे , दोनों के बीच सब सही चल रहा था | उजमा ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट किया और जब 10 मार्च को रिजल्ट आया था।
फरहत नकवी समाजसेवी
जानकारी के मुताबिक पीड़िता उजमा की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने महिला के पति सहित अन्य पर उत्पीड़न , धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :