UP : आकाशीय बिजली के शिकार हुए दो मासूमों की मौत
आकाशीय बिजली का शिकार हुए दो मासूमों के घर आज SDM बल्दीराय वंदना पांडे पहुंची। उन्होंने मृत दोनों बच्चों को वित्तीय सहायता देते हुए चेक सौपा
सुल्तानपुर : जहाँ मंगलवार को आकाशीय बिजली का शिकार हुए दो मासूमों के घर आज SDM बल्दीराय वंदना पांडे पहुंची। उन्होंने मृत दोनों बच्चों को वित्तीय सहायता देते हुए चेक सौपा। साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सोरांव के पूरे डिहवा गांव में तीन बच्चे अपनी भैंस चरा रहे थे की अचानक बादल घिरने और गरज,चमक,पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बच्चे झुलस गए थे।
सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को शै शैय्या अस्पताल पिठला कुमारगंज जिला अयोध्या पहुंचाया। जहां इलाज शुरू होने के दौरान शत्रुधन पुत्र मस्तराम उम्र लगभग (11) वर्ष व अमित पुत्र शिव बहादुर उम्र लगभग (13) वर्ष की मृत्यु हो गई। वही तीसरे बच्चे अहम पुत्र मंसाराम उम्र लगभग (8) वर्ष का इलाज चल रहा है। जिसे डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।
तो वहीं इस मामले में आज SDM ने मौके पर पहुंचकर परिवार को मदद देते हुए चेक सौपा है। अचानक घटी इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच हुआ है। दोनों बच्चों का शव आज पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :