यूपी : जातीय भेदभाव से परेशान धानुक समाज पलायन को मजबूर
खजुरागढ़ गांव का है। यहां धानुक समाज के भी कुछ परिवार कई पीढ़ियों से बसे हुये हैं। खजुरागढ़ में लोधी बिरादरी की बड़ी आबादी बसी हुई है।
कन्नौज : जातीय भेदभाव से परेशान धानुक समाज ने आज एसपी ऑफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के दरबार मे पहुंचे समाज के लोगों का कहना है की गांव के बहुसंख्यक लोधी बिरादरी के लोग रोजाना किसी न किसी बात पर प्रताड़ित करते हैं। लोधियों की दहशत के चलते गांव के धानुक पलायन को मजबूर हैं। जातीय भेदभाव का यह मामला कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत खजुरागढ़ गांव का है। यहां धानुक समाज के भी कुछ परिवार कई पीढ़ियों से बसे हुये हैं। खजुरागढ़ में लोधी बिरादरी की बड़ी आबादी बसी हुई है।
इसे भी पढ़े-स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने की श्रद्धांजलि अर्पित
एसपी ऑफिस पहुंचे श्रीकृष्ण, नन्दराम व सुरेंद्र कठेरिया सहित करीब 15 लोग पहुंचे थे। इनका कहना था की गांव में कुछ दिन पहले भागवत का आयोजन किया गया था। जिसमें भंडारे के लिये हम लोगों से बराबर का चंदा लिया गया था। इनका कहना है जब भंडारा हुआ तो हमें अछूत कहकर लोधियों ने अपने साथ भंडारा खाने से मना कर दिया और शौचालय के चबूतरे पर हमें प्रसाद दे रहे थे।
श्रीकृष्ण ने बताया कि जब हमने इसका विरोध किया तो सारे लोधियों में एक राय होकर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाके भागे धानुक परिवार विशुनगढ़ थाने में भी अपनी फरियाद कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही न हुई। आखिर किसी तरह छिपते छिपाते आज सब लोग एसपी की चौखट पर पहुंचे और अपना दर्द बयां किया। दहशतजदा इन परिवारों का कहना है की अगर अब भी कोई कार्यवाही नही हुई तो सब परिवार गांव छोड़ने पर मजबूर होंगे।
रिपोर्ट-रईस खान कन्नौज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :