यूपी : छेड़छाड़ से तंग आकर मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एकत्रित हुईं छात्राओं ने वाईस चांसलर के आवास का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
अलीगढ़ : एएमयू में छेड़छाड़ से तंग आकर जेएन मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, बीसी लॉज के सामने छात्राएं कर रही हैं प्रदर्शन, 2 महीने में छात्राओं के साथ कैंपस में 25 बार से ज्यादा हो चुकी है छेड़छाड़ की घटनाएं, डिमांड पूरी ना होने तक होगा प्रदर्शन, सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में एएमयू सुरक्षाकर्मी मौजूद, सिविल लाइन थाना इलाके का मामला।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैम्पस में बीते कुछ दिनों से हो रहीं लड़कियों के साथ छिनैती और छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एकत्रित हुईं छात्राओं ने वाईस चांसलर के आवास का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
सिक्योरिटी होने के बाद भी हो रही कैंपस में छेड़छाड़ की घटनाएं
ये सभी छात्राएं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही हैं,,इनका कहना था कि जिस प्रकार से हम लोगों की ड्यूटी लगती हैं,,तो हमें रात में भी मेडिकल कॉलेज से हॉस्टल जाना पड़ता है,,रात में यूनिवर्सिटी कैम्पस के अंदर हो रही इन घटनाओं से डर लगने लगा है, पिछले 2 महीने में 25 25 बार से ज्यादा हो चुकी है छेड़छाड़ की घटनाएं छात्राओं के साथ हुई हैं, लाखों रुपया महीना सिक्योरिटी पर खर्च करने के बावजूद भी कैंपस में घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, इसलिए हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी केम्पस में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत और अच्छा किया जाए. छात्राओं ने कहा है हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम लोग आगे भी प्रदर्शन करेंगे।
एएमई के डिप्टी प्रॉक्टर सय्यद अली नवाज़ ज़ैदी ने कहा कि बेगम अज़ीज़ुन निसा हॉस्टल में रहने वाली मेडिकल की छात्राओं ने अपनी कुछ समस्या बतायीं थी,,उनको लेकर हम लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को हॉस्टल से लेकर मेडिकल।कॉलेज व पूरे केम्पस में और मजबूत कर दिया है।
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :