UP : कस्बे में हुई लूट से मचा हड़कंप , 32 हजार लेकर उड़न छू हुए बाइक सवार लुटेरे

कस्बे में दिनदहाड़े समूह के एजेंट से हुई लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया बताया जाता है पीड़ित एजेंट लालपुर गांव से समूह के ₹32000 लेकर वापस अपने कार्यालय लौट रहा था

अलीगढ़ : कस्बे में दिनदहाड़े समूह के एजेंट से हुई लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया बताया जाता है पीड़ित एजेंट लालपुर गांव से समूह के ₹32000 लेकर वापस अपने कार्यालय लौट रहा था तभी अचानक रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। और सीसीटीवी कैमरो के आधार पर आरोपीओ की तलाश की जा रही है।

लूट की वारदात को तीन बाइक सवारों के द्वारा अंजाम दिया गया है

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ से कोतवाली इगलास का है जहां समूह के एक एजेंट के साथ लूट की वारदात को तीन बाइक सवारों के द्वारा अंजाम दिया गया है जानकारी के अनुसार मोहित पुत्र मनोज निवासी फिरोजाबाद सेटिंन क्रेडिट केयर समूह में नौकरी करता है।आज दोपहर वह इगलास कस्बा के समीप गांव लालपुर से लोगों से 32 हजार रुपए समूह के लेकर इगलास कस्बा अपने ऑफिस पर आ रहा था।

सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है

पीछे से तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और 32 हजार रुपए बाइक सवार अज्ञात लुटेरे लूटकर फरार हो गए। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। तो मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है। और पीड़ित द्वारा एक लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जा रही है।सीसीटीवी कैमरे की बात करें तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीन लोग एक बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। और पुलिस द्वारा टीम गठित की जा रही है और इन बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button