यूपी: भारतीय किसान यूनियन असली का धरना 24वे दिन तक जारी
सम्भल थाना धनारी बस स्टेड पर भारतीय किसान यूनियन असली का धरना 24वे दिन भी जारी रहा
सम्भल थाना धनारी बस स्टेड पर भारतीय किसान यूनियन असली का धरना 24वे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आंदोलन की कमान जिला अध्यक्ष संभल राजपाल सिंह यादव ने संभाल ली। धरना स्थल पर बोलते हुए राजपाल सिंह यादव ने कहा, धनारी पर किसान यूनियन असली का धरना सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए चल रहा है जो काम सरकार को करना चाहिए था वहां की स्थानीय जनता कर रही है ,जबकि योगी सरकार खुद चाहती है कि माफिया राज खत्म हो लेकिन फिर भी सत्ता पक्ष धनारी पर खुलेआम खुली गुंडागर्दी की जा रही है।
यह बहुत ही शर्मनाक है जबकि धनारी के पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी संभल, से लेकर तहसीलदार तक सबको है सभी मूकदर्शक बने हुए हैं इसको लेकर मंडल आयुक्त महोदय से दो बार मिल चुके हैं समाधान ना होने पर किसानों ने मंडल स्तरीय बड़ी पंचायत का आयोजन 15/10/2020 को धनारी पर किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह भी शिरकत करेंगे।
उस किसान महापंचायत में धनारी प्रकरण को लेकर कोई निर्णायक फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर मोरध्वज यादव मंडल प्रभारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मास्टर जय वीर सिंह, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषि पाल सिंह यादव, युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव, जाकिर हुसैन, जोगेंद्र सिंह, ओम प्रकाश यादव, मास्टर रिशिपाल सिंह यादव, वीरपाल सिंह, सतपाल सिंह कुशवाहा, करण सिंह बंद कर, किशन लाल यादव, दयाराम भगत जी, राजवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, सुरेश चंद्र यादव, शुगर पाल यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :