यूपी : मां-बेटी की निर्मम हत्या घर से एक साथ उठी मां बेटी की अर्थी, पूरे क्षेत्र में गम का माहौल
ब्लॉक पर कंप्यूटर ऑपरेटर है और घटना के समय वो भी ड्यूटी पर था, ले देकर तीन साल की बच्ची ही थी जो रोते हुए बाहर निकली तब पड़ोसियों को घटना की खबर हुई थीं!
सुल्तानपुर : मंगलवार को दिनदहाड़े मां-बेटी की गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में आज 44 घंटे बाद दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। घर से जब मां-बेटी की एक साथ अर्थी उठी तो हर आंखें नम हो गई। बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा भी मौके पर पहुंचे। वहीं कल ही डिप्टी सीएम ने हत्यारों को कड़ी सजा देने के लिए एसपी को निर्देश दिए थे।
मंजर देखकर उसकी भी आंखें छलक उठी
बताते चलें कि पूरा मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेशन रोड पर सब्जी बेचने वाले रामसुख की पत्नी शकुंतला (50) वर्ष और उसकी पुत्री विजयलक्ष्मी (22) वर्ष का मंगलवार को घर के अंदर जमीन पर खून से लथपथ शव मिला था। मां-बेटी का धारदार हथियार से गला रेता गया था। रामसुख अपनी सब्जी की दुकान पर था जब उसे यह खबर मिली तो वो दौड़ते हुए अपने घर पहुंचा,अंदर का मंजर देखकर उसकी भी आंखें छलक उठी थी।
दरवाजा भी तोड़ा नहीं गया
तो वहीं देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी। कुछ ही समय में CO सर्किल लंभुआ सतीश चंद शुक्ला व कोतवाली की फोर्स पहुंची,डॉग स्क्वॉड एंव फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल किया था। स्वंय नवागत पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि शुरुआत की जांच में यह स्पष्ट है कि चोरी व अन्य कोई घटना के धेय से यह घटना अंजाम नहीं पाई गई है। दरवाजा भी तोड़ा नहीं गया है। पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज जरूर खंगाले थे।
विजय लक्ष्मी BSC की स्टूडेंट थी
साथ ही साथ SP ने खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई हैं। उधर मां-बेटी का शव मर्च्युरी में रखा गया है, कल शाम पोस्टमार्टम होकर शव आया तो परिवार वालों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था। आज भारी बारिश के बीच अंतिम संस्कार हुआ। फिलहाल संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस जॉच पड़ताल कर रही है। मामला आशनाई का ही सामने आ रहा। बस देर है तो पुलिस के खुलासे की। बता दें कि मृतका विजय लक्ष्मी BSC की स्टूडेंट थी,शहर के जीएसपीजी कॉलेज से वो शिक्षा ग्रहण कर रही थी।
घटना के समय वो भी ड्यूटी पर था
उधर रामसुख के दो पुत्र हैं बड़ा बेटा राजकुमार और छोटा बेटा आनंद। राजकुमार की पत्नी कोतवाली देहात के कन्हईपुर में ब्यूटी पार्लर चलाती है वो रोज उसे लेकर चला जाता है इसलिए वो घर पर था नहीं। हां उसकी तीन साल की बेटी दादी व बुआ के साथ घर पर थी। छोटा बेटा आनंद पीपी कमैचा ब्लॉक पर कंप्यूटर ऑपरेटर है और घटना के समय वो भी ड्यूटी पर था, ले देकर तीन साल की बच्ची ही थी जो रोते हुए बाहर निकली तब पड़ोसियों को घटना की खबर हुई थीं!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :