यूपी: हनुमान मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या
10 वर्षों से मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। वे वहां पर रहकर पूजा पाठ करते थे। गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो देखा पुजारी लहूलुहान चारपाई पर पड़े हुए हैं।
रायबरेली : रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात मंदिर परिसर में सो रहे एक पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार की सुबह गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो चारपाई में लगी मच्छरदानी के अंदर उनका शव खून से लथपथ पाया गया। पुजारी की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।घटना महाराजगंज थाने के मदन खेड़ा मजरे पोखरनी गांव की है। गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर स्थित है। जहां पर गांव के ही सत्रोहन पाल पुजारी हैं । पुजारी सत्रोहन पाल लगभग 10 वर्षों से मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। वे वहां पर रहकर पूजा पाठ करते थे। गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो देखा पुजारी लहूलुहान चारपाई पर पड़े हुए हैं। घटना की खबर गांव में लगते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ : गोलगप्पे खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, कई राउंड फायरिंग पाँच घायल।
पुलिस को अभी तक कोई सुबूत हाथ नहीं लगा
मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मंदिर पुजारी सत्रोहन ने ही बनवाया था और उसमें हनुमान जी व अन्य भगवान की मूर्तियां स्थापित की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब तक की जांच में पुलिस को कोई ऐसा सुबूत हाथ नहीं लगा है जिससे यह जाना जा सके कि पुजारी की हत्या किस वजह से की गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :