यूपी: गरीबों के आशियाने पर चला दबंगो का बुलडोजर, मासूम बच्चे 2 दिनों से खाने दाने को मोहताज

छोटे छोटे बच्चे बेघर होते नजर आए।महिलाओ का रों रों कर बुरा हाल था। घर के समाने बिखरे हुए नजर आए। छोटे छोटे मासूम बिना छत के सोने पर मज़बूर।

देवरिया : छोटे छोटे मासूम बच्चे दाने खाने कों मोहताज, खुले में सोने पर मज़बूर एक तरफ जहां योगी सरकार ने अपनी बात में साफ स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई गरीब व्यक्ति किसी सरकारी जमीन पर अपना झुग्गी झोपड़ी डाल कर रह रहा है। तब तक कुछ झोपड़ी को नहीं हटाया जाएगा जब तक हम उसको व्यवस्थित कोई आवास उपलब्ध ना करा दे।

छोटे छोटे बच्चे हुए बेघर

देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम नई खास में बुलडोजर चलने से 6 घर बेघर होकर रोड पर आ गया। सोशल मीडिया पर गरीब के आशियाने पर बुलडोजर चलती नजर आई।और घर के बच्चे 2 दिनों से खाने दाने को मोहताज हो गए। छोटे छोटे बच्चे बेघर होते नजर आए।महिलाओ का रों रों कर बुरा हाल था। घर के समाने बिखरे हुए नजर आए। छोटे छोटे मासूम बिना छत के सोने पर मज़बूर।आपको बता दें कि भूलन गोड़, रामानंद गॉड, बबलू गौड़, ज्ञानचंद गॉड, धर्मेंद्र गौड़ पुत्र मिश्री गॉड जो नई खास के निवासी हैं.

गरीब के आशियाने पर चला बुलडोजर

विगत 60 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी एवं मिट्टी की बनी घरों में रहकर अपना गुजर-बसर कर रहा था लेकिन दिनांक 8 जुलाई दिन शुक्रवार कों कानूनगो ने प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलवा कर गरीब के आशियाने को ध्वस्त कर दिया गया। बच्चे बेघर हो गए और परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया।आरोप है कि हम 50 से 60 वर्ष से झुग्गी झोपड़ियों में अपना गुजर-बसर कर रहे थे लेकिन गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने कानूनगौ की मदद से हमारे आशियाने पर बुलडोजर चलवा कर हमें बेघर कर दिया गया।

न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह

हम पांच भाइयों के छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर आ गए। जब हमने आदेश की कॉपी मांगा तो कानूनगो साहब कहने लगे यहाँ से भाग जाओ अब तुम लोग अपना गुजर-बसर कहीं और कर लो। अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।रुद्रपुर एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय से टेलिफोनिक वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि हमने कोई आदेश नहीं दिया था अगर ऐसा है हम जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्ट- विजय तिवारी देवरिया

Related Articles

Back to top button