यूपी : रस्सी के सहारे घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में रखी है। पुलिस ने हमारी FIR नहीं लिखा है और अगली पार्टी से रुपया खा लिया है। और पुलिस मुलजिम के साथ घूम रही है।

सुल्तानपुर : बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने यहां एक किशोर का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया है। कल उक्त किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था।

 मुलजिम के साथ घूम रही है पुलिस

बताते चलें कि शव रखकर प्रदर्शन कर रहे मृतक किशोर के मामा अजय कुमार यादव ने बताया कि 2007 में दिल्ली में जीजा को फांसी देकर मार दिए। कल इस बच्चे को 12 बजे फांसी लग गई। थाने में हम लोग गए तो वहां से पुलिस वाले हमारी गाड़ी से बिना बताए शव लेकर सुल्तानपुर भाग आए। रात में कोतवाली पुलिस ने कूरेभार पुलिस से पता लगाया तो पता चला बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में रखी है। पुलिस ने हमारी FIR नहीं लिखा है और अगली पार्टी से रुपया खा लिया है। और पुलिस मुलजिम के साथ घूम रही है।

रस्सी के सहारे लटकता मिला शव

तो वहीं उसने यह भी कहा की जीजा के भाई और बाप मिलकर हमारे भांजे को मारे हैं। उसने विजय नाथ,सोमनाथ और पिता सियाराम पर मारने का आरोप लगाया है। अवगत कराते चलें कि मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला गांव का है। मंगलवार को यहां 15 वर्षीय अभय पुत्र स्व:अजय नाथ यादव का शव टीनशेडनुमा मकान में रस्सी के सहारे लटकता पाया गया था। जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और किशोर के ननिहाल में दी, इसके बाद क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी फॉरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे थे पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम में भेजा गया था!

प्रॉपर्टी की लालच में भांजे की हत्या

साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी ने पारिवारी जनों से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की। मृतक के मामा अजय कुमार यादव ने घर के ही सदस्यों पर प्रॉपर्टी की लालच में भांजे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। किशोर के पिता की करीब 16 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद अभय काफी दिनों तक ननिहाल में रहा। एक साल से वह अपने बाबा के साथ बरौला में रहता था। रविवार को वह ननिहाल से बरौला गया हुआ था।

रिर्पोट- सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button