यूपी: 52 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर सुबह से रही गहमागहमी

12 बजे तक हुई तथा दूसरी पाली दो बजे से लेकर पांच तक होगी। सुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए 30 केन्द्र प्रतिनिधि व 52 स्टे्रटिक मजिस्ट्रेट लगाये गए है।

आजमगढ़ : जिले में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बुधवार को 52 केन्द्रो पर दो पालियों में आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा में कुल 25699 छात्र छात्राएं शामिल होना था। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के लिए 52 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 30 केन्द्र प्रतिनिधि बनाये गए । परीक्षा पूरी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक हुई तथा दूसरी पाली दो बजे से लेकर पांच तक होगी। सुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए 30 केन्द्र प्रतिनिधि व 52 स्टे्रटिक मजिस्ट्रेट लगाये गए है।

मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई

परीक्षा केन्द्र के पांच सौ मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें खुलने के लिए पूरी तरह से प्रतिवंधित किया गया। वही सुरक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनाती की गई थी। परीक्षा मे कोविड की गाइड लाइन का पालन कराया गया। परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी के बाद केन्द्रो के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात किसी भी कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण की मनाही थी। परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ प्रश्न कठिन थे जबकि कई प्रश्न सामान्य रहे। कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी।

रिपोर्ट – अमन गुप्ता आजमगढ़

Related Articles

Back to top button