लखनऊ : यूपी STF ने राजधानी में चल रहे एक बड़े ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किये गए लोगों का नाम बहराइच निवासी मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन उर्फ रईस, नफीस अहमद और अयोध्या के गुलाब खान व शाहनवाज शामिल है।

प्रदेश की राजधानी में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा किया है जोकि बड़ी-बड़ी पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते है। यूपी STF ने इस ड्रग रैकेट से जुड़े 6 लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए लोगों का नाम बहराइच निवासी मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन उर्फ रईस, नफीस अहमद और अयोध्या के गुलाब खान व शाहनवाज शामिल है।

इन लोगों के पास से नाइट पार्टियों की सबसे डिमांडिंग मेथाडोन ड्रग्स की भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। पुलिस के मुताबिक मेथाडोन ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जाती है। इस ड्रग रैकेट का कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से भी बताया जा रहा है। पकड़े गए तस्करों से ये भी जानकारी मिली है कि ये लोग ड्रग की खेप लेकर मुंबई और गुजरात जाने की तैयारी में थे।

राजधानी के इंदिरा नगर इलाके से किया गिरफ्तार

इतने बड़े ड्रग रैकेट का ख़ुलासे पे बोलते हुए एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि राजधानी लखनऊ के क्लबों और प्राइवेट पार्टियों में मेथाडोन ड्रग्स की सप्लाई की सूचनाएं मिल रही थीं। यह खबर मिली थी कि नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का काम एक बड़ा गिरोह कर रहा है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को इस गैंग के पीछे लगाया गया जिसके बाद राजधानी के इंदिरानगर इलाके से एसटीएफ ने छह लोगों को दबोच लिया।

2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन ड्रग्स हुआ बरामद

यूपी STF ने पकड़े गए इन तस्करों के पास से 2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन ड्रग्स बरामद किया है। जोकि ये लोग नाईट पार्टियों और क्लबों में लोगों को देते थे। ड्रग तस्करों के गैंग का सरगना कयूम है। जो अपने मूल आवास को छोड़कर कई साल से अयोध्या में रह रहा था। पूछताछ में ये भी पता चला है कि ये लोग स्काइप से ड्रग तस्करों और ग्राहकों से संपर्क करते है। बातचीत के दौरान ही स्थान और जगह तय होने पर वह निर्धारित ड्रग्स की मात्रा की सप्लाई करते थे।

Related Articles

Back to top button