यूपी: सचिन पायलट को BJP में शामिल होने का ऑफर, सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ट्वीट कर कही ये बात
लखनऊ. कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर चुके सचिन पायलट को बीजेपी में शामिल होना का ऑफर मिला है। यूपी के प्रयागराज से सांसद एवं पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सचिन पायलट को बीजेपी ज्वॉइन करने का ऑफऱ दिया है।
यूपी के प्रयागराज से सांसद एवं पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि ‘एक और कांग्रेस नेता का अपमान हुआ है। सचिन को तुरंत राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए बीजेपी जॉइन कर लेनी चाहिए। राहुल गांधी के खराब रवैये का एक और उदाहरण।
दरअसल, बगावत करने के चलते कांग्रेस ने सचिन पायलट पर कार्रवाई कर दी। उन्हें उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। वहीं पार्टी के इस फैसले पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। सचिन पायलट ने ट्वीटर से अपने बॉयो को चेंज कर दिया है। इसके बाद ट्वीट कर कहा कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं। बताया जा रहा कि सचिन पायलट आज शाम पांच बजे पूरे मामले पर अपना पक्ष भी रखेंगे। माना जा रहा कि इसमें पायलट अपनी आगे की रणनीति का खुलासा भी कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :