बिहार के लिए आठ दिसंबर से चलेंगी यूपी रोडवेज की बसें

यूपी, बिहार और दिल्ली के मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब उन्हें बस सेवा दिल्ली से बिहार के बीच चार रूटों पर मिलने वाली है।

यूपी, बिहार और दिल्ली के मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब उन्हें बस सेवा दिल्ली से बिहार के बीच चार रूटों पर मिलने वाली है। इन प्रदेशों में इस सेवा को लेकर यूपी और बिहार के बीच हुई बातचीत के बाद खुद यूपी सरकार ने करीब 16 बसों के परमिट भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही शासन ने एसी जनरथ बसों के रूट और उनका किराया भी तय किया है। बस अब इन बसों का टाइम टेबल और तैयार होना है। आपको बता दें कि आगामी 8 दिसंबर से इनका संचालन होना है।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बताया कि यूपी के चार शहरों से बिहार के चार शहरों के बीच बसों का संचालन होगा। इनमें कौशांबी से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, दरभंगा होते हुए किशनगंज का रूट शामिल है। फिर कौशांबी से आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए नालंदा के अलावा कौशांबी से नोएडा, लखनऊ, देवरिया, सिवान, छपरा होते हुए पटना और कौशांबी से नोएडा, आगरा, प्रयागराज, मधेनियां होते हुए बक्सर का रूट है।

यह रहेगा किराया

कौशांबी से पटना : 1872 रुपये
कौशांबी से किशनगंज : 2443 रुपये
कौशांबी से नालंदा : 2089 रुपये
कौशांबी से बक्सर : 1708 रुपये

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button