यूपी : कोरोना वायरस जांच की सुविधा बढ़ाने के बाद भी मरीजों को देर से मिल रही रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी में कोरोना के लागातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक तरफ कोरोना के संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी जांच रिपोर्ट आने में भी सुस्ती आ रही है। मरीजों को नमूना देने के लिए घंटो लाइन में ख़ड़ा होना पड़ रहा है।

रिपोर्ट आने के लिए लोगों को दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में सूबे में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाई गई।

बलरामपुर, बाल महिला चिकित्सालय, सिविल, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई समेत दूसरे अस्पतालों में नमूने लिए जा रहे हैं। जांच भी हो रही है। इसके बावजूद रिपोर्ट के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। लालकुंआ निवासी 30 साल के पुरुष व उसके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल में जांच के लिए नमूना दिया था। दूसरे दिन शाम छह बजे तक रिपोर्ट नहीं आई।

अलीगंज सेक्टर-ए निवासी 45 साल के पुरुष ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे केजीएमयू दंत संकाय में कोरोना जांच का नमूना दिया था। गुरुवार शाम चार बजे तक रिपोर्ट नहीं आई। इसी तरह बड़ी संख्या में लोगों को जांच के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

यूपी : कोरोना वायरस जांच की सुविधा बढ़ाने के बाद भी मरीजों को देर से मिल रही रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button