यूपी: इन जिलों में 22 जुलाई तक रुक रुककर जारी रहेगी बारिश…

UP Rain continue districts July 22 gorakhpur गोरखुपर. गोरखपुर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमश और गर्मी से राहत तो मिल गई है। वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों की चिंताए भी बढ़ गई है।

UP Rain continue districts July 22 gorakhpur

अब मौसम विभाग का कहना है कि अभी गोरखपुर में 22 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश होगी।

मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला अभी 2-3 दिन तक लगातार जारी रहेगा।

फर्जी निकला सपा प्रमुख अखिलेश यादव का राम मंदिर से जुड़ा ये ट्वीट, जानें सच्चाई
  • मौसम विभाग के पैमाने पर शनिवार की रात से रविवार की शाम तक 68
  • मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

  • मौसम विशेषज्ञ के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला रुक-
  • रुक कर अगले तीन दिन तक जारी रहेगा।

  • मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि हवा के कम दबाव की जो पट्टी शनिवार की
  • सुबह तक राजस्थान से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी
  • उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही थी, वह अब नेपाल के
  • पहाड़ों तक पहुंच चुकी है।

    कौशांबी: रंगबाज़ थानेदार का कार्यालय में सिगरेट पीते वीडियो वायरल, माफिया डॉन अतीक अहमद गैंग से जुड़ा था इस दारोगा का नाम

  • इस बारिश का सिलसिला रात दो बजे से कुछ स्थानों पर बूंदाबादी के साथ
  • शुरू हुआ,

  • जो रविवार की सुबह पांच बजे से तेज बारिश में तब्दील हो गया। यह क्रम
  • रुक-रुक कर 22 जुलाई तक बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।

Related Articles

Back to top button