यूपी: जेल में बंदी की मौत, मृत अवस्था में लाया गया था बंदी- डॉक्टर
डॉक्टरों का कहना है कि रात करीब 11:30 बजे के आसपास बंदी को मृत अवस्था में लाया गया था। अब सवाल यह है कि जेल प्रशासन सही कह रहा या अस्पताल के डॉक्टर?
सुल्तानपुर : जेल में बंद इरशाद उर्फ टिल्लू की शुक्रवार को जेल से रिहाई थी। उससे ठीक पहले गुरूवार की रात उसकी जेल में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बंदी मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को रात में ही दी गई थी। ऐसे में अब जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है।
संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत
बताते चलें कि कोतवाली नगर के खैराबाद निवासी बंदी इरशाद पुत्र बदलू की जिला कारागार सुल्तानपुर में गुरूवार रात संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हुई। मृतक के बड़े भाई सिराज ने बताया कि 3 जुलाई को शास्त्री नगर चौकी के दो सिपाही पुराने वारंट में उसे लेकर गए थे। दो घंटे बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। मंगलवार को हम उससे जेल में मिलने भी गए थे।
इलाज के दौरान उसकी हुई मौत
उसने हमसे कहा कि हमारी रिहाई हुई तो हमने कहा कि दो-तीन दिन और लगेगा रिहाई हो जाएगी। शुक्रवार को उसकी रिहाई होनी थी। इससे पहले रात में जेल से दो सिपाही आए बोलने लगे आपके भाई की मृत्यु हो गई है। उसने यह भी बताया कि डेड बॉडी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे मारा गया है।तो वही पुलिस और जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी इरशाद की जेल में तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृत अवस्था में लाया गया अस्पताल – डॉक्टर
हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि रात करीब 11:30 बजे के आसपास बंदी को मृत अवस्था में लाया गया था। अब सवाल यह है कि जेल प्रशासन सही कह रहा या अस्पताल के डॉक्टर? उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बंदी के शरीर पर सिर से लेकर कई स्थानो पर चोट के निशान पाए गए हैं। बिसरा जांच के लिए भेजा गया है।साथ ही साथ इस मामले में जब जेल अधीक्षक उमेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इरशाद नशे का आदी था। कारागार में आने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब थी। इसलिए जेल के अस्पताल में उसे भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था।
रिर्पोट-सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :