यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, 100 दिन में इतने अपराधी होने सलाखों के पीछे
महिलाओं के खिलाफ अपराध और बच्चों के खिलाफ अपराध (पॉक्सो) के मामलों में 1000 अपराधियों को 100 दिन में सजा देकर कड़ा संदेश देने की तैयारी है.
सरकार ने सभी पुलिस इकाइयों की 100 दिवसीय कार्य योजना में अभियोजन निदेशालय के माध्यम से विशेष लक्ष्य निर्धारित किए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध और बच्चों के खिलाफ अपराध (पॉक्सो) के मामलों में 1000 अपराधियों को 100 दिन में सजा देकर कड़ा संदेश देने की तैयारी है.
इस कार्ययोजना से पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की संभावना है। थाना एवं जिला स्तर पर चिन्हित किये गये शीर्ष 10 अपराधियों की सजा के लिए प्रभावी पैरवी के मामले में भी अभियोजन अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी 12 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों में अभियोजन कार्य की समीक्षा करेंगे. बुधवार को उन्होंने सीबीसीआईडी मुख्यालय के साथ-साथ अभियोजन निदेशालय का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा पुलिस जांच एजेंसियों एसटीएफ, एटीएस, विजिलेंस, एसआईटी, ईओडब्ल्यू और सीबीसीआईडी को और प्रभावी बनाया जाएगा। इन एजेंसियों को मानव संसाधन के अतिरिक्त आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए गृह विभाग स्तर से बजट दिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :