बरेली: सवालों के घेरे में UP Police, मामले में चार्जशीट के नाम पर रिश्वत लेते हुए दरोगा और मुंशी का Video Viral

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानून व्यवस्था संभालने वाली योगी सरकार (Yogi Government) की यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानून व्यवस्था संभालने वाली योगी सरकार (Yogi Government) की यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। छेड़छाड़ के मुकदमे में चार्जसीट लगाने के नाम पर रिश्वत (Bribe) ली जा रही है। थाने में रिश्वत का खेल किस तरीके से चल रहा है। इसका जीती जागती मिसाल बरेली (Bareilly) में देखने को मिली है। अपराध का ग्राफ कम करने और प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के नाम पर लगातार रिश्वत ली जा रही है। योगी सरकार भ्रष्टाचार के मामले को रोक नहीं पा रही है।

बता दें कि बरेली जिले में छेड़छाड़ के मुकदमे में आरोप-पत्र दाखिल करने के लिए थाने में पुलिसकर्मियों पर 50 हजार की रिश्वत (Bribe) मांगने का आरोप है। पीड़ित की ओर से 20 हजार रुपये देते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने वाले दरोगा हरिदास वर्मा और हेड कांस्टेबल मोहम्मद नाजिम को निलंबित कर दिया है और दोनों के खिलाफ शाही थाने में ही भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़े-बुलंदशहर: जूते पर जाति सूचक शब्द लिखा होने से जमकर हुआ हंगामा

बरेली में एक बार फिर पुलिस का रिश्वत (Bribe) लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम को पूरी तरीके से बंद कर दिया था।

इतना ही नहीं, शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी, उसके बाद शाही थाने के अंदर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें छेड़छाड़ के मुकदमे में चार्टशीट लगाने के नाम पर रिश्वत (Bribe) मांगी गई थी तो वहीं पीड़ित परिवार ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़े- उन्नाव: देर रात पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से निकाले गए आप विधायक

वहीं, बरेली एसएसपी रोहित शर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने वीडियो के आधार पर दो लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार जमकर वायरल हो रहा है। इससे पुलिस की फजीहत सामने आ रही है कि आखिरकार चार्टशीट के नाम पर बरेली में किस तरीके से थानों के अंदर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इससे पहले भी पुलिस के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button