लखनऊ: विधानसभा के बाहर चली गोली, दरोगा की हुई मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बड़ी खबर है। विधानसभा (Assembly) की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के गोली लगने की सूचना मिली है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बड़ी खबर है। विधानसभा (Assembly) की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस (UP police) के एक सब-इंस्पेक्टर (sub-inspector) के गोली लगने की सूचना मिली है। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से सब इंस्पेक्टर घायल हुए हैं।

गोली लगने से घायल दरोगा (sub-inspector) को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्म देख कर नाबालिग युवक ने किया था ‘घिनौना काम’ का प्रयास, हुए ये चौंका देने वाले खुलासे

बता दें कि हजरतगंज थाना क्षेत्र के विधानसभा गेट नंबर- 7 की घटना है। सीने में गोली लगने से दरोगा की मौत हो गई है। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्म देख कर नाबालिग युवक ने किया था ‘घिनौना काम’ का प्रयास, हुए ये चौंका देने वाले खुलासे

जानकारी के मुताबिक, घायल दरोगा (sub-inspector) का नाम निर्मल चौबे बताया जा रहा है।

विधानसभा के बाहर गोली कैसे चली, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि दरोगा (Sub-Inspector) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button