यूपी : अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन
NSUI के कार्यकर्ता गांधी पार्क की पानी की टंकी पर चढ़ गए और बेंनर लगाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।
अलीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के विभिन्न राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने अलीगढ़ के टप्पल में भी जमकर बवाल मचाया था। और पुलिस चौकी व कई सरकारी व गैर सरकारी गाड़ियों में आगजनी भी की थी। वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में आज NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। अग्निपथ के विरोध में आज NSUI के कार्यकर्ता गांधी पार्क की पानी की टंकी पर चढ़ गए और बेंनर लगाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।
जिंदगी भर देश की सेवा करना चाहता है
प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ता आकाश मसीह ने कहा की भाजपा सरकार युवाओं व छात्र विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा की अग्निपथ योजना का क्या मतलब है क्या हमारे देश के अग्निवीर सिर्फ 4 वर्ष ही देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना केवल दिखावा है बाकी देश का अग्निवीर केवल 4 वर्ष के लिए नहीं वह जिंदगी भर देश की सेवा करना चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को छात्र व युवा विरोधी सरकार बताया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :