अलीगढ़ मंडल में भी सरकारी कर्मचारियों पे लगा जींस टी-शर्ट में दफ़्तर आने पे प्रतिबंध, मिलेंगे अंक
जिसके बाद वह नंबर देंगे और उन नंबरों के आधार पर मंडल के कार्यालयों की रैंकिंग तैयार होगी। अच्छी रैंकिंग पाने वाले कार्यालयों को प्रोत्साहन किया जाएगा और वहीं खराब रैंकिंग पाने वालों को नोटिस दिया जाएगा।
योगी सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारी दफ्तरों में जींस टी-शर्ट पर लगा प्रतिबंध अब धीरे-धीरे पुरे राज्य में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ के सचिवालय से लागू हुआ ये नियम अब सूबे के बाकि राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। अलीगढ़ में भी सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों को जींस टी-शर्ट और चप्पल पहनकर आने पे प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियों के जींस टीशर्ट चप्पल न पहनने आने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ मंडल के चारों जिले अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जिले में जिला स्तरीय अधिकारी, मंडल स्तरीय अधिकारी कार्यालय में जींस टीशर्ट चप्पल पहनकर आने वाले कर्मचारी, अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है। कमिश्नर गौरव दयाल की ओर से बेहतर कार्यालय मुहिम की शुरुआत की गई है।
अधिकारी देखेंगे कर्मचारियों की वेशभूषा
जींस टीशर्ट चप्पल पर लगे प्रतिबंध के साथ ही अब अधिकारी कर्मचारियों का ड्रेस कोड तो देखेंगे ही साथ में ये भी देखेंगे कि उनके शेव बना होना, बाल कटे होना और अन्य करीब 26 बिंदुओं की एक शीट तैयार की गई है। इन सब चीजों के अंक भी निर्धारित किये गए है। प्रत्येक महीने में सभी कार्यालयों का निरीक्षण दूसरे कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा।
जिसके बाद वह नंबर देंगे और उन नंबरों के आधार पर मंडल के कार्यालयों की रैंकिंग तैयार होगी। अच्छी रैंकिंग पाने वाले कार्यालयों को प्रोत्साहन किया जाएगा और वहीं खराब रैंकिंग पाने वालों को नोटिस दिया जाएगा।
ऑफिस के रख रखाव पर भी रखी जाएगी नज़र
इस नए नियम में कर्मचारियों के वेशभूषा के साथ-साथ ऑफिस के रख रखाव पर भी अधिकारियों को अपनी नज़र रखनी होगी। जैसे कि फ़ाइल का रखरखाव फर्नीचर कैसा हो, जो फरियादी आ रहे हैं उनसे किस तरह का बर्ताव होता है उनकी समस्याओं का समाधान कितने ढंग से हो रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :