यूपी :नाजायज अवैध संबंध के चलते हुई मां बेटी की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, लगीं गोली!

पुलिस ने आशनाई में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा किया है। स्वस्थ होने के बाद मुख्य आरोपी इरफान को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सुल्तानपुर : पांच दिन पूर्व मां-बेटी की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या के मामले में शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में एक बदमाश व पुलिस टीम के एक सिपाही को गोली लगी है, दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ से जिला अस्पताल ले आया गया है। अवैध संबंध के विरोध के चलते हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था।

बताते चलें कि मुख्य आरोपी ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर किया हत्या एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि बदमाश इरफान व शादान सगे भाई हैं और यह अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी शाबाज इनका दोस्त है जो लंभुआ का ही निवासी है। इरफान लंभुआ में एक टेंट हाउस पर काम करता था। उसका मृत लड़की की मां के साथ अवैध संबंध था। जिसको लेकर बेटी विरोध करती थी। इसी के चलते कुछ विवाद बढ़ा था।

तो वहीं जिसको लेकर घटना से 15 दिन पहले ही हत्या की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। 28 जून को इरफान उसका भाई व शाबाज दिनदहाड़े लंभुआ कोतवाली अंतर्गत कस्बे में स्टेशन रोड पर मृतका के घर पहुंचे। इन्हें देखकर बेटी चिल्लाई तो इरफान ने उसे मारा और शाबाज ने चाकू से गला काट दिया। बेटी की मां आई तो इन बदमाशों ने उसकी भी हत्या कर दी। आज जब इरफान को पकड़कर आला कत्ल बरामद कराने के लिए टीम लेकर जा रही थी तो उसने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की। आत्म रक्षा में पुलिस ने गोलियां चलाईं,इस बीच बदमाश की गोली से सिपाही शैलेंद्र सिंह व पुलिस की कार्रवाई में बदमाश इरफान के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा भी लग गया पुलिस ने आशनाई में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा किया है। स्वस्थ होने के बाद मुख्य आरोपी इरफान को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया की इरफान का अपने टेंट हाउस कारोबारी रामसुख की पत्नी शकुंतला से अवैध संबंध था। मां की दुष्चरित्राता के चलते रामसुख की बेटी विजयलक्ष्मी आए दिन घर में झगड़ा फसाद करती थी। इसी के चलते इरफान ने रामसुख की बेटी विजयलक्ष्मी उम्र लगभग 21 वर्ष की हत्या की साजिश रची थी। घटना के समय मां शकुंतला के अचानक मौके पर आ जाने से आरोपियों ने उसे भी चाकू से गोदकर मार डाला। आला क़त्ल लोहे का राड, चाकू और कपड़ा बरामद किया गया है।

दिनांक 28.06.2022 को कस्बा लम्भुआ स्टेशन रोड निवासी रामसुख के घर पर उनकी 21 वर्षीय पुत्री एवं 45 वर्षीय पत्नी की लोहे के राड तथा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0सं0- 223/2022 धारा 302, 120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान घटना के अनावरण के क्रम में पुलिस द्वारा तीन आरोपी 1-इरफान 2-सदान उर्फ नादान 3-शहबाज को गिरफतार किया गया, जिनसे पूछ-ताछ में पता चला कि अभियुक्त इरफान मृतका व उसकी पुत्री से परिचित था। मृतका के साथ व्यक्तिगत सम्बंध से बेटी एवं महिला के पति द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त ने दो सप्ताह पहले हत्या करने की योजना बनायी थी।

उसी क्रम में अभियुक्त द्वारा पहले चॉपर फिर लोहे का रॉड खरीदा गया था एवं दिनांक 28.06.2022 को दोपहर में हत्या कर दिया, जिसमें तीनों अभियुक्तों द्वारा मृतका के घर में प्रवेश करने के बाद पहले अकेली बेटी की हत्या किया गया, उसके बाद उसकी मॉ के आ जाने पर उसकी भी हत्या कर फरार हो गये।आज दिनांक 02.07.2022 को घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों को गिरफतार करने के बाद पुलिस द्वारा जब अपराध में प्रयुक्त हथियार तथा उस समय अभियुक्तों द्वारा पहने हुए कपड़ों की बरामदगी हेतु अभियुक्त इरफान को लेकर जाया गया तो एक स्थान पर अभियुक्त इरफान द्वारा पहले से छुपाकर रखे हुए 315 बोर के कट्टे निकाला गया एवं पुलिस कस्टडी से भागने के लिए पुलिस पार्टी पर कई राउण्ड फायर किया गया, जिसमें पुलिस पार्टी के हे0कां0 शैलेन्द्र सिंह गोली लगने से घायल हो गये।

पुलिस द्वारा भी अपने बचाव में फायरिंग की गयी, जिससे अभियुक्त इरफान के पैर में गोली लगी । पुलिस द्वारा तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सी0एच0सी0 लम्भुआ में दोनों को ले जाया गया जहॉ से दोनों को जिला चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया जहॉ दोनों इलाजरत् हैं । डाक्टर द्वारा बताया गया कि दोनों की हालत स्थिर बनी हुयी है ।पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 3 खाली खोखा कारतूस, अपराध में प्रयुक्त चॉपर व लोहे की रॉड, रक्त में सने हुए अभियुक्त के कपड़े बरामद किया गया है। आगे की विधिक प्रक्रिया प्रचलित है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के स्तर से इस जघन्य अपराध का अनावरण करने वाले टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये धनराशि के ईनाम की घोषणा की गयी है।

Related Articles

Back to top button