यूपी :मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का शुभारंभ,गरीबों को 5 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना

मानव सेवा भी हमारा कर्तव्य है . उन्होंने बताया कि गरीब कन्याओं की विवाह और लड़कियों की शिक्षा को लेकर भी समाज में काम किया जा रहा है.

अलीगढ़ : मां अन्नपूर्णा सीता रसोई भोजनालय ने गरीबों के लिए ₹5 में भरपेट भोजन की थाली मुहैया कराई जा रही है. नर सेवा- नारायण सेवा के तहत नगला मसानी के गौशाला में रसोई का शुभारंभ किया गया. गरीब और असहाय लोगों के लिए ₹5 की थाली में भरपूर भोजन दिया जाएगा. इस सीता रसोई की संचालक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि गौ सेवा के साथ ही मानव सेवा भी हमारा कर्तव्य है . उन्होंने बताया कि गरीब कन्याओं की विवाह और लड़कियों की शिक्षा को लेकर भी समाज में काम किया जा रहा है.

₹5 में भरपेट भोजन

इस मौके पर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम भी पहुंचे और अलीगढ़ शहर की विधायक मुक्ता राजा और पूर्व विधायक संजीव राजा भी इस कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे। पूर्व विधायक संजीव राजा ने कहा कि भूखे रहने वाले लोगों के लिए ₹5 में भरपेट भोजन कराने का श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है। उसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने अपनी तरफ से भी 100 गरीबों के भोजन की व्यवस्था कूपन के जरिये करने का संकल्प लिया है।

Related Articles

Back to top button