यूपी: मैकेनिक के बेटे ने देश का नाम किया रोशन, अमेरिका में हाईस्कूल किया टॉप
UP Mechanic son country famous high school America
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक छात्र ने अमेरिका में देश का नाम रोशन किया है।
स्कॉलरशिप के जरिए पिछले साल अमेरिका पढ़ाई करने गए मकैनिक के बेटे ने हाई स्कूल में टॉप किया है।
UP Mechanic son country famous high school America
मोटर मकैनिक के बेटे मोहम्मद शादाब ने बताया कि पिछले साल उसने केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज स्कॉरशिप जीती और
अमेरिकी सरकार से उसे 20 लाख रुपए मिले। इस प्रोग्राम के तहत मोहम्मद शादाब हाई स्कूल की पढ़ाई करने अमेरिका गया था।
मोहम्मद शादाब ने बताया कि उसकी क्लास में 800 छात्र थे और उनके बीच उसने टॉप किया है।
इतना ही नहीं शादाब को इसी साल की फरवरी में अपने स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द मंथ भी चुना गया था।
अपनी उपलब्धि पर शादाब ने बताया कि उसे यह टैग मिलना उसके लिए बहुत
बड़ी उपलब्धि है। वह अपनी कामयाबी से बहुत खुश है।
उसने कहा कि इसके बाद उसे और ज्यादा मेहनत करके आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
शादाब ने बताया कि उसकी घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। आज भी उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
मैं अपने माता पिता की मदद करना चाहता हूं और चाहता हूं कि एक दिन उन्हें मेरे ऊपर गर्व हो।
शादाब ने भारत सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है। उसने कहा कि मैं भारत सरकार का भी आभारी हूं
जिन्होंने मुझे इस स्कॉलरशिप के लिए चुना और विदेश में भारत का परचम लहराने के लिए भेजा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :