गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में हो रही है लगातार बढ़ोतरी, लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ करना पड़ रहा है पलायन
प्रयागराज के निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने से पानी भरने लगा है। जिसके चलते अब वहां पे रहने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी से झूझना पड़ रहा है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। जिसका असर अब संगम नगरी प्रयागराज में साफ देखने को मिल रहा है। प्रयागराज के निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने से पानी भरने लगा है। जिसके चलते अब वहां पे रहने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी से झूझना पड़ रहा है। पानी भरने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।
निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। निचले इलाकों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की जा रही है।
सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे है लोग
गंगा और यमुना नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा और यमुना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है। पानी के इलाक़े में घुसने की वजह से लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ जा रहे हैं।
लगातार हो रही है प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :