आजमगढ़: उत्तर प्रदेश किसान सभा ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आजमगढ़ जिला इकाई द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अंतर्गत धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को...

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आजमगढ़ (Azamgarh) जिला इकाई द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अंतर्गत धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

ये भी पढ़ें– लखनऊ: आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पिता और बेटे ने उठा लिया ये ‘खौफनाक कदम’

Azamgarh जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन कानून बनाए हैं,  जिस पर हमें करियापट्टी है। जबकि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

ज्ञापन के माध्यम से हम सभी मांग करते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए। एमएसपी की गारंटी दी जाए। गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल कर भुगतान तत्काल किया जाए। इस संबंध में केंद्र सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button