लखनऊ : उप्र जल निगम 3 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहा है लेकिन मुखिया जी के तथाकथित कोरोना सहायता कोष में दान दे रहा है-अखिलेश यादव

लखनऊ : इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. इस कोरोना संकट में पूरे प्रदेश में लॉक डाउन घोषित है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है और वो है बेरोजगारी।

इस बेरोजगारी के साथ साथ निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों पर बड़ी मार पड़ी है. ऐसी ही स्थिति सरकारी कर्मचारियों की भी है. जिन्हे पिछले तीन महीनों से वेतन तक नहीं मिला और विभाग करोड़ों रुपये सीएम कोरोना फंड में दान दे रहे हैं.

इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उप्र जल निगम 3 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहा है लेकिन मुखिया जी के तथाकथित कोरोना सहायता कोष में दान दे रहा है. उधर रेलवे के पास भी दान देने के लिए तो धन है लेकिन मज़दूरों को फ़्री घर पहुँचाने के लिए नहीं. ‘कोष के दोष’

Related Articles

Back to top button