यूपी : CHC में मरीज को फर्श पर लिटाकर चढ़ाया जा रहा ड्रिप, पढ़े पूरी खबर
उमस भरी गर्मी में हवा तक नहीं मिलती। आखिर मिले भी तो कैसे जब पंखे ही नहीं हैं। ऐसे में मरीज के साथ आए परिजन को हाथ के पंखे का ही सहारा लेना पड़ता हैं।
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है। इस नाते चर्चा यही है कि यहां सिस्टम हाई फाई है। हो भी सकता है लेकिन स्वास्थ्य सिस्टम तो बदहाल है। अब CHC बाजार शुकुल का वीडियो देख लीजिए। जहां मरीज को फर्श पर लिटाकर ड्रिप चढ़ाया जा रहा है। तीन दिन पूर्व इसी CHC में कुर्सी पर प्रसूता का इलाज के लिए इंतजार करते हुए वीडियो सामने आया था। लेकिन अधिकारी हैं कि मौन साधे बैठे हुए हैंजो भी चल रहा है चलने दो ।
भरी गर्मी में हवा तक नहीं मिलती
जी हां हम बात कर रहें हैं अमेठी जिले के बाजार शुक्ल सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र की जहां आज विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहां मरीज को स्वास्थ केंन्द्र में बेड तक मुवस्सर नही हुआ बल्कि उसे फर्श पर ही लेटा कर ग्लूकोज चढ़ा दिया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि अभी तीन दिन पूर्व इसी स्वास्थ केंन्द्र में एक प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला की बेंच पर इलाज के लिए डाक्टर का इन्तेजार करती वीडियो वायरल हुई थी। कई घंटो बाद प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला का इलाज हो पाया था। यही नही इस सीएचसी में मरीजों को इस कड़ी और उमस भरी गर्मी में हवा तक नहीं मिलती। आखिर मिले भी तो कैसे जब पंखे ही नहीं हैं। ऐसे में मरीज के साथ आए परिजन को हाथ के पंखे का ही सहारा लेना पड़ता हैं।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस बारे में जब एसीएमओ डॉ. नवीन मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी। जांच की रिपोर्ट मैंने वहा के अधीक्षक से मांगी है। जैसे ही जो भी रिपोर्ट आती है वैसे ही कार्यवाही की जाएंगी। डाक्टर के सीएचसी में न रहने के सवाल पर डॉ. नवीन मिश्रा ने कहा कि हम कार्यवाही कर सकते है लेकिन अगर सब लोगों को हटा देंगें तो जिले में डाक्टर्स की वैसे ही कमी है तो ऐसे में काम कौन करेगा। उसी व्यवस्था के साथ हमको काम भी तो उन्ही लोगों से कराना है। जैसे ही जांच की रिपोर्ट मिलती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।
रिपोर्ट-हंसराज सिंह अमेठी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :