यूपी में कोरोना अब तक : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये “कोरोना वायरस” को लेकर प्रदेश के आंकड़े
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में अभी तक 126041 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण
– उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना
– अब तक हुई जांचों में 10947 पॉजिटिव केसों की पुष्टि
– पूरे उत्तरप्रदेश में मंगलवार शाम 6:00 बजे तक कोरोना के 4320 एक्टिव केस
– 10947 कोरोना केसों में सिर्फ आज 412 नए केस मिले
– प्रदेश में 150748 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी की
– प्रदेश में कुल 519948 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है
– 7736 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है
– वर्तमान समय में प्रदेश में 1463 एक्टिव हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट ज़ोन हैं
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए “10947” केसों का जिलेवार विवरण
उत्तरप्रदेश के आगरा में 972, मेरठ में 541, नोएडा में 699, लखनऊ में 468, कानपुर नगर में 540, गाजियाबाद में 490, सहारनपुर में 272, फिरोजाबाद में 319, मुरादाबाद में 271, वाराणसी में 243, रामपुर ने 205, जौनपुर में 285, बस्ती में 237, बाराबंकी में 179, अलीगढ़ में 213, हापुड़ में 191, बुलंदशहर में 235, सिद्धार्थनगर में 148, अयोध्या में 140, गाजीपुर में 162, अमेठी में 202, आजमगढ़ में 157, बिजनौर में 164, प्रयागराज में 129, संभल में 143, बहराइच में 105, संतकबीरनगर में 145, प्रतापगढ़ के 90, मथुरा में 105, सुल्तानपुर में 102, गोरखपुर में 141, मुजफ्फरनगर में 128, देवरिया में 133, रायबरेली में 92, लखीमपुरखीरी में 76, गोंडा में 86, अमरोहा में 69, अंबेडकरनगर में 93, बरेली में 73, इटावा में 88, हरदोई में 116, महाराजगंज में 85, फतेहपुर में 69, कौशांबी में 50, कन्नौज में 103, पीलीभीत में 53, शामली में 51, बलिया में 58, जालौन में 60, सीतापुर में 44, बदायूं में 45, बलरामपुर में 47, भदोही में 74, झांसी में 54, चित्रकूट में 64, मैनपुरी में 84, मिर्जापुर में 38, फर्रुखाबाद में 54, उन्नाव में 54, बागपत में 100, औरैया में 49, श्रावस्ती में 46, एटा में 51, बांदा में 27, हाथरस में 42, मऊ में 62, चंदौली में 30, कानपुर देहात में 33, शाहजहांपुर में 48, कासगंज ने 24, कुशीनगर में 54, महोबा में 19, सोनभद्र में 14, हमीरपुर में 12 एवं ललितपुर में 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से डिस्चार्ज किये गए “6344” कोरोना पेशेंट का जनपदवार विवरण
आगरा में 800, मेरठ में 362, लखनऊ में 326, कानपुर नगर में 317, गौतमबुद्धनगर में 383, गाजियाबाद में 275, सहारनपुर में 229, फिरोजाबाद में 224, मुरादाबाद में 183, रामपुर में 163, बाराबंकी में 140, वाराणसी में 131, जौनपुर में 119, बस्ती में 110, बुलन्दशहर में 105, अलीगढ़ में 100, हापुड़ में 91, सिद्धार्थनगर में 95, प्रयागराज में 80, गाजीपुर में 80, प्रतापगढ़ में 72, बिजनौर में 70, बहराइच में 71, रायबरेली में 62, मथुरा में 69, संभल में 70, संतकबीरनगर में 54, लखीमपुरखीरी में 59, गोण्डा में 52, अयोध्या में 90, कौशाम्बी में 47, सुल्तानपुर में 59, मुजफ्फरनगर में 50, पीलीभीत में 44, जालौन में 41, शामली में 41, सीतापुर में 40, अमरोहा में 55, फतेहपुर में 39, देवरिया में 46, बदायूँ में 38, अमेठी में 78, बलरामपुर में 36, महाराजगंज में 35, गोरखपुर में 37, कन्नौज में 39, अम्बेडकरनगर में 46, बदायूँ में 35, इटावा में 39, बलिया में 27, बागपत में 27, श्रावस्ती में 28, आजमगढ़ में 34, मैनपुरी में 28, झाँसी में 30, चित्रकूट में 27, बाँदा में 24, औरैय्या में 26, बरेली में 36, हरदोई में 36, मिर्जापुर, हाथरस में 22-22, उन्नाव में 27, बागपत में 28, फर्रूखाबाद में 23, शाहजहांपुर में 19, चंदौली में 16, कासगंज में 15-15, मऊ में 19, एटा में 18, कानपुर देहात में 09, महोबा में 09, भदोहीं में 15, कुशीनगर में 07, हमीरपुर में 05 व सोनभद्र में भी 03 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया
प्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल “283” मौतें हुईं, बीते 24 घण्टों में कोरोना से 08 मौतें हुई
आगरा में 52, मेरठ में 38, फ़िरोज़ाबाद में 18, अलीगढ़ में 16, कानपुर नगर में 16, मुरादाबाद में 11, गाजियाबाद में 09, गौतमबुद्धनगर में 08, गोरखपुर में 08, संतकबीरनगर में 06, मथुरा में 06, झाँसी में 06, बुलंदशहर में 05, वाराणसी में 05, एटा में 04, बस्ती में 04, प्रतापगढ़ में 04, लखनऊ में 05, जौनपुर में 03, अयोध्या में 04, प्रयागराज में 04, अम्बेडकरनगर में 03, आजमगढ़ में 03, जालौन में 03, सुल्तानपुर में 01, बदायूँ में 01, रामपुर में 02, हापुड़ में 02, सिद्धार्थनगर में 03, बिजनौर में 02, बरेली में 02, मैनपुरी में 02, चित्रकूट में 02, उन्नाव में 02, कुशीनगर में 02, बाराबंकी में 01, देवरिया में 01, मुजफ्फरनगर में 01, रायबरेली में 01, अमरोहा में 01, महाराजगंज में 01, इटावा में 01, बागपत में 01, औरैय्या में 02, फर्रूखाबाद में 01, श्रावस्ती में 01, कानपुर देहात में 01, महोबा में 01 व ललितपुर में 01, मऊ में 01, चंदौली में 01 व बलरामपुर में भी 01 कोरोना ग्रसित की मौत हो चुकी हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :