यूपी : रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह

इस समस्त स्टाफ द्वारा दिन रात अथक परिश्रम कर रिक्रुट आरक्षियों को आन्तरिक एवं बाहय विषयों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया गया

एटा : पुलिस लाईन एटा स्थित परेड ग्राउण्ड पर 192 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस परेड में मुख्य अतिथि का मान प्रणाम दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा प्राप्त किया गया एवं विशिष्ट अतिथि अंकित कुमार अग्रवाल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गयी।जनपद एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र को 192 रिक्रूट, प्रशिक्षण हेतु आंवटित हुए जिनका 6 माह का गहन प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा राघवेंद्र सिंह राठौर क्षेत्राधिकारी लाइन/प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.01.2022 को आरम्भ हुआ।

प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि कराया गया पूर्ण

रिक्रुट आरक्षियों में अनुशासन कायम रखने, उन्हें मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराने तथा पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा  निर्धारित पाठयक्रम का निर्धारित समयानुसार क्रियान्वयन करने के उत्तरदायित्व का निवर्हन हरपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक एवं रमेश चंद प्रभारी आर0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 मेजर होशियार सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण निदेशालय व्दारा निर्धारित पाठयक्रम के अन्तः विषयों का प्रशिक्षण देने आर0टी0सी0 में प्राध्यापक के रूप में 04निरीक्षक, बाहय विषयों के प्रशिक्षण हेतु 08 आईटीआई तथा 05 पीटीआई भी आर0टी0सी0 में नियुक्त रहे। इस समस्त स्टाफ द्वारा दिन रात अथक परिश्रम कर रिक्रुट आरक्षियों को आन्तरिक एवं बाहय विषयों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया गया।

विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी

192 रिक्रुट आरक्षियों की अन्तिम परीक्षा दिनांक 08.07.22 को सम्पन्न हुयी। उत्तीर्ण रिक्रुट आरक्षियों कीे दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी 01शिवम कुमार, द्वितीय परेड कमाण्डर रि0आ0 169 सीताराम तथा तृतीय परेड कमाण्डर रि0आ0 100 अनित कुमार रहे जिन्हें परेड की उत्कृष्ट कमाण्ड के फलस्वरूप मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।अन्तः विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- 49 अभिषेक, 02 दीपक कुमार, 164 संदीप कुमार, 126 रोहित कुमार, 50 प्रशांत रहे।बाह्य कक्षीय विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- 01 शिवम कुमार, , 43 आशीष कुमार, 166 मनीष राणा, 159 प्रशांत कुमार, 50 प्रशांत सिंह रहे। आरटीसी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ केडिट रि0आ0 01शिवम कुमार घोषित हुए। इन सभी रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा परेड के दौरान पुरस्कृत किया गया।

समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनना

सर्वोत्तम प्रशिक्षक के रुप में उप0 निरी0/अध्यापक, श्री कालीचरण मुख्य आई.टी.आई श्री हुशियार सिंह व श्री नरवीर सिंह आरक्षी/पी.टी.आई. रहे जिन्हें भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में रिक्रूट आरक्षियों को अपने कर्तव्य एंव उत्तरदायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ करते हुए पुलिस विभाग एंव जनता के मध्य अपनी जगह/छवि बनाने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका सम्यक निराकरण करने तथा अपना व्यवहार शालीनता का रखने की भी अपेक्षा की गयी।परेड के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा दीक्षांत परेड में सम्मिलित सभी 192 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी शपथ के अनुसार निम्न शपथ ग्रहण करायी गयी।

परिश्रम की गयी प्रशंसा

”मैं शपथ लेता हूं, और सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं भारत के विधि द्वारा स्थापित, भारत के संविधान के प्रति, श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूंगा और मैं भारत की समप्रभुता और अखण्डता, अक्षुण रखूंगा तथा अपने पद के कर्तव्यों का राजभक्ति और निष्पक्षता से पालन करुंगा।”ईश्वर मेरी सहायता करे।समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा अल्प समयावधि में दीक्षान्त परेड का भव्य आयोजन कराने के लिए राघवेंद्र सिंह राठौर-क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण, हरपाल सिंह-प्रतिसार निरीक्षक, पीटीआई/आईटीआई व अन्य सहायोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए अथम परिश्रम की प्रशंसा की गयी तथा दीक्षान्त परेड में आए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, जनता के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व रिक्रुट आरक्षियों के उपस्थित परिवारीजन का भी आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button