आज यूपी सरकार कोरोना वायरस पर प्रदेश में सख्ती को लेकर करेगी बड़ा ऐलान

पूरे यूपी में बरती जा रही बड़ी सख्ती। सरकार की तरफ से तैयारियां और तेज। पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस को लेकर की जाएगी सख्ती। आज यूपी सरकार कोरोना वायरस पर प्रदेश में सख्ती को लेकर करेंगे बड़ा ऐलान. यूपी में कोरोनो वायरस के बचाव को लेकर लिए जा रहे निर्णय पर शाम चार बजे ACS होम & सूचना और डीजी हेल्थ लोक भवन करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूरे यूपी में करोना के चलते सभी जिले की सीमाएं की गई सील।

घरों से निकलना पूरी तरह से किया गया प्रतिबंधित.  निकलने पर की जा रही कार्रवाई. जिस भी जिले में कोरोनावायरस का मिलेगा नया मरीज उस जिलों को किया जा रहा लॉक डाउन। अघोषित कर्फ्यू जैसा यूपी में होगा माहौल।अगले 10 दिनों तक कोरोनो वायरस के पेशेन्ट को रोकने और चिन्हित करने तक यूपी में जारी रहेगा अघोषित कर्फ्यू।

कोरोनावायरस से निपटने के लिए योगी सरकार एक के बाद एक उठा रही बड़े कदम।

लोगों के बचाने के लिए सरकार हर कदम उठाने को तैयार. यूपी में कोरोनो वायरस के बचाव को लेकर लिए जा रहे निर्णय पर शाम चार बजे ACS होम & सूचना और डीजी हेल्थ लोक भवन करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

Related Articles

Back to top button