कानपुर से बड़ी खबर : यूपी सरकार ने विकास दुबे केस में लिया एक और बड़ा फैसला, अब होगी…
कानपुर से बड़ी खबर : बिकरू कांड में ED दर्ज करेगी केस, विकास दुबे के करीबी की जांच होगी, जय बाजपेयी की संपत्तियों की भी होगी जांच, यूपी सरकार का ईडी को जांच के लिए पत्र, ED मुख्यालय से जांच के लिए मंजूरी मिली, अगले हफ्ते केस दर्ज करके शुरू होगी जांच, सभी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच होगी.
इससे पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज प्रकाश दुबे कानपुर वाला के प्रोमो के एक सीन पर कड़ी आपत्ति की है।
objection scene web series gangster Vikas Dubey Kanpur scandal:-
- इस सीन में एक पुलिस अफसर विकास दूबे के पास जा कर कहता है कि उनके पास दूबे के खिलाफ लिखित शिकायत है।
- इस पर विकास दूबे पुलिस अफसर को गन्दी गाली देता है ।
- और उसकी टोपी उठा कर उछाल देता है।
- अमिताभ के अनुसार जिस प्रकार से एक पुलिस वाले की टोपी और उस पर लगे निशान को उछाला गया है।
- यह मात्र पुलिस विभाग का ही नहीं, बल्कि पूरे शासनतंत्र एवं राष्ट्र के प्रतिक चिन्हों का सीधा अपमान है।
- उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सीन वेब सीरीज में स्वीकार्य नहीं होगा।
- अत: अमिताभ ने इस वेब सीरीज को बनाने वाले लोगों को ईमेल भेजा है।
- इस सीन को तत्काल हटाने के लिए ईमेल भेजा है।
यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन विस्तार के अभियान में जुटी AAP
फिल्म के प्रोमो पर शिकायत:-
- विकास दुबे पर बन रही फिल्म मैं प्रकाश दुबे के प्रोमो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
- इसमें पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
- इसी तरह के एक ट्रेलर पर भी यूपी आईजी अमिताभ ठाकुर ने पुलिस की टोपी उछालने के सीन को लेकर कोर्ट में जाने की धमकी दी है।
- बहरहाल, फिल्म के राइट्स बेचे जाने के बाद सभी की शूटिंग व तैयारियोंं पर रोक लग गयी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :