UP Budget LIVE: अयोध्या के लिए योगी सरकार ने 140 करोड़ का ऐलान किया

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में कहा, कि, महिला सामर्थ्य योजना को अब प्रदेश में लागू किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में बंद पड़ी सभी कताई मिलों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा.

श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए योगी सरकार ने 140 करोड़ का ऐलान किया है. अयोध्या स्थित सूर्यकुण्ड और अयोध्या के सर्वांगीण विकास की योजना के लिए ये बजट प्रस्तावित है.

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 7200 करोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 870 करोड़ के अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिए 1492 करोड़ बजट में प्रस्तावित है.

गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए 20 करोड़ का बजट. महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़ का बजट प्रस्तावित

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं, जबकि आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. प्रदेश के PPP मॉडल से मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. वित्त मंत्री बोले कि सात जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, अन्य जगहों पर भी नए मेडिकल कॉलेज बनने हैं.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ रुपये. वहीं किसानों को मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ रुपये. सुरेश खन्ना ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने पर भी योगी सरकार काम कर रही है.

यूपी सरकार का पांचवा बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना की जाएगी, इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिया जाएगा. किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का ऐलान किया गया है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में कहा, कि, महिला सामर्थ्य योजना को अब प्रदेश में लागू किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में बंद पड़ी सभी कताई मिलों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा. बच्चों को यूपी में फ्री में कोचिंग दी जा रही है.

पुलिस आवासों का नाम स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर किया जाएगा. यूपी सरकार का पांचवां बजट विकास को समर्पित है. सरकार यूपी को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है.

यह भी पढ़ें- UP Budget LIVE: इतिहास का पहला पेपरलेस बजट पेश कर रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना पांचवां बजट (budget) पेश कर रही है. इतिहास में पहली बार यूपी सरकार पेपरलेस बजट (budget) पेश कर रही है. सुरेश खन्ना आईपैड पर पढ़कर बजट पेश कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि 40 लाख मजदूरों को हमने कोरोना काल में अलग-अलग प्रदेशों से वापस लाने का काम किया. यूपी में कोरोना वैक्सीन का काम किया जा रहा है, राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई और करीब डेढ़ लाख बेड बनाए गए.

 

Related Articles

Back to top button