यूपी: महाराष्ट्र का भगोड़ा बस्ती जिले में गिरफ्तार…

बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव के पास बभनान-हलुआ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव के पास बभनान-हलुआ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छानबीन में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश महाराष्ट्र के पुणे में करीब दो दर्जन से अधिक लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े जाने के डर से महाराष्ट्र से भागकर पैतृक गांव आकर गांजा तस्करी कर जीवन यापन कर रहा है।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

सोमवार की सुबह गौर पुलिस बेलवरिया गांव के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति झोले में कुछ सामान लेकर जा रहा था। पुलिस जब उसे रोकना चाही तो वह भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके झोले से सवा किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार राजभर उर्फ अब्दुल रहमान निवासी माझा मानपुर थाना गौर बताया।

प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार हुआ व्यक्ति शातिर किस्म का है। उसके विरुद्ध महाराष्ट्र के पुणे व बस्ती जिले में कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। वीरेंद्र ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपना नाम बदलकर चोरी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button