यूपी : गरीब बेटियों की शादी में भी फर्जीवाड़ा, 69 लाख रुपए का हुआ घोटाला

दलाल और कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने सांठगांठ कर फर्जी आवेदनों पर 69 लाख रुपए बांटे गए हैं, फर्जीवाड़े की जानकारी जिलाधिकारी को हुई.

अलीगढ़  : गरीब बेटियों की शादी के लिए संचालित शादी अनुदान योजना में दलालों की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा, इस योजना में हुए घोटाले में दलालों की भूमिका सामने आई है, दलाल और कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने सांठगांठ कर फर्जी आवेदनों पर 69 लाख रुपए बांटे गए हैं, फर्जीवाड़े की जानकारी जिलाधिकारी को हुई.

जिला अधिकारी ने इसकी जांच कराई है, समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक संदीप कुमार द्वारा की गई जांच में 69 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है, घोटाले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई है, सबसे बड़ा घोटाला अतरौली तहसील का है, इस घोटाले में दलालों के साथ-साथ जनसेवा केंद्रों की भी संदिग्ध भूमिका है।

पूरे घटनाक्रम पर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शादी अनुदान योजना में घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी द्वारा की गई है, जांच में घोटाले की बात सामने आई है, मुझे जांच रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है, बहुत जल्दी दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और इस योजना का जिन लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से लाभ लिया गया है उन लोगों से रिकवरी भी की जाएगी, दोषी व्यक्ति कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी  अलीगढ़

Related Articles

Back to top button