यूपी : जिले में 100 से अधिक स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त,ARTO ने की कार्यवाही

नंद कुमार ने बताया कि जनपद में ARTO कार्यालय से सैकड़ो स्कूली वाहनों का फिटनेस जारी किया गया है। जनपद में 100 से अधिक ऐसे वाहन चिंहित किए गए हैं

सुल्तानपुर : जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं के ले जाने वाले सैकड़ों वाहन की फिटनेस खत्म हो गई है। ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन सख्त हुआ है। DM ने 15 दिनों का समय निर्धारित किया है। इस समय सीमा में सभी विद्यालयों को रिपोर्ट देना है।बताते चलें कि जिला स्तरीय विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक ARTO प्रवर्तन नंद कुमार ने बताया कि जनपद में ARTO कार्यालय से सैकड़ो स्कूली वाहनों का फिटनेस जारी किया गया है। जनपद में 100 से अधिक ऐसे वाहन चिंहित किए गए हैं जिनकी फिटनेस खत्म हो गई है। जिले में कुल सैकड़ो स्कूली वाहनों का प्रयोग बच्चों को लाने व ले जाने में किया जा रहा है।

विद्यालय प्रबंधक को नोटिस जारी

वही ऐसे वाहनों वाले विद्यालय प्रबंधक को नोटिस जारी की गई है। DM ने परिवहन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह आपसी समन्वय बनाकर विद्यालयों में गठित होने वाली विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की सूचना उपलब्ध कराएं तथा ऐसे विद्यालय जिन्होंने समिति का गठन नहीं किया है और बच्चों के परिवहन हेतु अधोमानक वाहनों का प्रयोग कर रहे हों, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाय और नियम और कानून से ही संचालन किया जाय। तो वहीं इस क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार ने बताया कि वाहन संख्या-यूपी 44 एटी 5096 स्कूल बस का फिटनेस 15 मार्च, 2021 को समाप्त है। जो मेसर्स होली होम कान्वेन्ट स्कूल-अन्डर चार्ज जय शंकर तिवारी, कादीपुर सुलतानपुर के नाम पंजीकृत है।

कभी भी हो सकती है दुर्घटना

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबन्धक को नोटिस भेजी गयी थी, किन्तु इनके द्वारा अभी तक वाहन का फिटनेस नहीं कराया गया है। वाहन से स्कूल के बच्चों का परिवहन करते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सन्दर्भित स्कूल प्रबन्धन द्वारा मोटर यान अधिनियम-1988 की धारा-55, 56 एवं मोटर यान नियमावली-1989 की धारा-62 का उल्लंघन किया जा रहा है। मेसर्स होली होम कान्वेन्ट स्कूल अन्डर चार्ज जय शंकर तिवारी, कादीपुर, सुलतानपुर विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सुलतानपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।

रिर्पोट- सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button